बाजार में चाट खा रहे युवक पर किया हमला, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जलालाबाद मेन बाजार में चाट खा रहे युवक पर तीन युवकों ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से हमला किया। घायल होने पर दुकानदार एकत्र हुए और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। अलग-अलग समुदाय का मामला होने से पुलिस सतर्क है। आरोपियों के घर दबिश दी गई, लेकिन वे फरार हैं। मेडिकल के बाद तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी जारी।

संवाद सूत्र, जागरण, जलालाबाद। जलालाबाद के मेन बाजार में ठेले पर चाट खा रहे युवक पर तीन युवकों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक के घायल होने पर बाजार में माहौल खराब होने पर दुकानदार एकत्र हो गए। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष व बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है। आरोपितों के घरों पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है, लेकिन वह नहीं मिल सके। मेडिकल कराकर, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घरों पर दबिश दे रही है।
कस्बा निवासी सूरज कश्यप मेन बाजार में पाल धर्मशाला निकट मेडिकल स्टोर पर कार्य करता है। बुधवार रात मेडिकल स्टोर से कार्य करने के बाद सूरज निकट खड़े चाट के ठेले पर चाट खा रहा था। बताया जाता है कि इसी बीच मेन बाजार निकट निवास करने वाले आरजू पुत्र करीमुल्ला, सुहेल पुत्र पप्पू , फैसल पुत्र मकसूद लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। चाट खाते हुए सूरज को गाली गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो तीनों युवकों ने लाठी डंडों लात घूसों से युवक पर हमला बोल दिया।
हमले से दहशत में लोग
सरेआम बाजार में युवक पर हमले से माहौल खराब हो गया। आरोपित युवक हमला करने के बाद फरार हो गए। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार, पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। काफी संख्या में दुकानदारों ने एकत्र होकर विरोध जताया। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष प्रदीप पुंडीर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
घायल युवक को थाना भवन सरकारी अस्पताल ले जाकर मेडिकल उपचार करा, आरजू, सुहेल, फैसल के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस घरों पर दबिश से रही है। थाना प्रभारी बिजेंद्र रावत ने बताया कि तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।