Nepal Protest: यूपी के इस जिले में सीमा पर हाई अलर्ट जारी, आधार कार्ड दिखाने वालों का ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश
नेपाल में इंटरनेट पाबंदी और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद श्रावस्ती जिले की सीमा पर हाई अलर्ट है। पुलिस और एसएसबी जवान पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश दे रहे हैं। अधिकारियों ने सीमा चौकियों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया है। सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई है और संयुक्त गश्त जारी है। अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

जागरण टीम, श्रावस्ती। पड़ोसी देश नेपाल में इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध व भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ शुरू हिंसक जनआंदोलन के मद्देनजर जिले की खुली सीमा पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस व एसएसबी जवान सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर पूछताछ व पहचान पत्र देखने के बाद ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश दे रहे हैं। डीएम, एसपी व कमांडेंट ने सीमा पर पहुंचकर पुलिस व एसएसबी जवानों से स्थिति की जानकारी ली।
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। जेलों से खूंखार कैदी भी फरार हो गए हैं। आशंका है कि नेपाल के अपराधी अथवा अराजकतत्व भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं। इसे देखते हुए हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मल्हीपुर क्षेत्र के ककरदरी, तुरुषमा, घुड़दौरिया, असनहरिया, शंकरनगर व भरथा रोशनगढ़ समेत अन्य स्थानों पर खुली सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मंगलवार की रात घुड़दौरिया से करीब एक किलोमीटर दूर नेपाल के नरैनापुर थाने पर बवाल होने के बाद सीमा की सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।
डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी राहुल भाटी व एसएसबी कमांडेंट एके वरूण ने सुईया व तुरुषमा सीमा समेत सीमा चौकियों और संवेदनशील स्थलों का दौरा किया। सुरक्षा बलों और स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। सुरक्षा बलों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा। एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज, डिप्टी कमांडेंट मौजूद रहे।
एसपी राहुल भाटी ने कहा कि पुलिस व एसएसबी की संयुक्त गश्त कर रही है। दो कंपनी पीएसी मिली है। सभी सीमा चौकियां सतर्क हैं। नेपाल से मिलने वाली सभी जानकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। सीमा पर अभी तक कोई असहज स्थिति नहीं है।
नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई है। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम लगातार सीमा क्षेत्र पर नजर रखे है। जिले की 62 किमी लंबी खुली भारत-नेपाल सीमा पर अभी तक कोई समस्या या घटना प्रकाश में नहीं आई है।- अजय कुमार द्विवेदी, डीएम, श्रावस्ती।
यह भी पढ़ें- India Nepal Border: इंडो-नेपाल सीमा सील, भारतीय नागरिकों से नेपाल यात्रा स्थगित करने की अपील
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।