Road Accident in Shravasti: बरात से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, एक मौत, पांच घायल
श्रावस्ती जिले जिले के सोनवा क्षेत्र के तुलसीपुर बाजार में शनिवार की रात करीब तीन बजे बरात से लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर घर के दीवार से टकरा गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं। घयलों का इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से सड़क हादसे कि दर्दनाक खबर सामने आयी है। जिले के सोनवा क्षेत्र के तुलसीपुर बाजार में शनिवार की रात करीब तीन बजे बरात से लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर घर के दीवार से टकरा गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं। घयलों का इलाज चल रहा है।
मल्हीपुर क्षेत्र के कानीबोझी चौराहे से बरात लेकर बोलेरो वाहन बहराइच जिले के फखरपुर को गया था। रात में बारातियों को बिठाकर बोलेरो वाहन वापस घर लौट रहा था। जमुनहा-बहराइच मार्ग पर सोनवा में तुलसीपुर बाजार में पहुंचने पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पिकअप से टकराने के बाद एक घर में लगे लोहे की सीढ़ी से टकराते हुए दीवाल से टकराकर पलट गई।
इस हादसे में वाहन में सवार मल्हीपुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कोठी गांव निवासी सफीक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। गजोबरी निवासी चालक पंकज यादव, लक्ष्मणपुर कोठी गांव निवासी पंकज कुमार ,कुम्हारन पुरवा निवासी बंसीलाल, लालबोझा निवासी गोमती समेत लोग घायल हो गए। रात में ही सोनवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेजा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।