Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kajari Teej Mela: चार वाच टावर से 24 घंटे होगी कजरी तीज मेले की निगरानी, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:14 PM (IST)

    श्रावस्ती में कजरी तीज मेला और कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा सफाई पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अराजक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और खुफिया पुलिस तैनात करने की बात कही गई।

    Hero Image
    चार वाच टावर से 24 घंटे होगी कजरीतीज मेले की निगरानी

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। कजरीतीज (हरितालिका) पर्व पर लगने वाले मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर सिरसिया स्थित बाबा विभूतिनाथ मंदिर परिसर में बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने की।

    उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर कर मेले को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराएं। रजिया ताल से मंदिर तक चार वाच टावर की व्यवस्था कर 24 घंटे निगरानी करें।

    डीएम ने कहा कि मंदिर आने-जाने के लिए 25 से 30 फिट का रास्ता खाली रखें। कच्चे-पक्के मार्गाें पर 24 घंटे सफाई रखें। मार्गों पर गड्ढों की मरम्मत कर दोनों ओर झाड़िया साफ कराएं। मेलार्थियों को शुद्ध पेयजल के लिए पानी की शुद्धता मापकर ही टैंकर रखवाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशल चिकित्सकों व आवश्यक व्यवस्थाओं से सुसज्जित मोबाइल एंबुलेंस मेला समाप्ति तक मौजूद रहे। मेडिकल टीम के पास एंटी स्नेक वेनम मौजूद रहे। टीम में महिला चिकित्सक भी रहे। कंट्रोलरूम, खोया-पाया केंद्र बनाएं। खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग भी करें।

    दुकानों पर डस्टबिन रखें। ठेले और गुमटियां अव्यवस्थित न लगें। मेले में आवारा पशु न घूमने पाएं। दुकानों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए की गई विद्युत वायरिंग की जांच कराएं। मेले में 24 घंटे बिजली बनी रहे, इसके लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाएं।

    मेला क्षेत्र के बाहर बलरामुपर व भिनगा के रास्ते से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाएं। एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि मेला क्षेत्र में अराजकतत्वों पर निगरानी के लिए सीसी कैमरे लगेंगे। खुफिया पुलिस तैनात रहेगी।

    शांति व्यवस्था में बाधा डालने वाले जेल जाएंगे। डीएम व एसपी ने मंदिर व जलाभिषेक के लिए जल लेने वाले कुंड तथा संपूर्ण मेला परिसर का भ्रमण कर जायजा भी लिया। महंत शिवनाथ गिरि, एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम, एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज मौजूद रहे।