'सामुदायिक सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्योहार', शांति समिति की बैठक में एएसपी ने की अपील
श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली में एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। आगामी विश्वकर्मा पूजा शारदीय नवरात्र और दशहरा जैसे त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। एएसपी ने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं और प्रतिमा विसर्जन यात्रा के मार्गों के बारे में जानकारी ली और अफवाहों से बचने की सलाह दी। एसडीएम भिनगा आशीष कुमार भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने की। इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जुलूस आयोजकों व डीजे संचालकों से आगामी पर्वों को सामुदायिक सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।
एएसपी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्र, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व दशहरा के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने लोगों से बातचीत कर क्षेत्र की समस्याओं तथा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के रास्तों के बारे में जानकारी ली। एसपी ने कहा कि त्योहार में कोई नई परंपरा की शुरुआत न करें।
भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं। अफवाहों से बचने। क्षेत्र में कोई भी अराजकता फैलाने व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें तो पुलिस जानकारी दें। एसडीएम भिनगा आशीष कुमार भारद्धाज, भिनगा सीओ सतीश कुमार शर्मा, कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक राजुकमार सरोज मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।