Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर लिस्ट में नाम है या कट गया? यूपी में आज पोलिंग स्टेशनों पर BLO पढ़कर सुनाएंगे मतदाता सूची

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 06:37 AM (IST)

    श्रावस्ती में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ की ओर से मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। इस संबंध में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी दी।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रविवार को दोनों विधानसभाओं के सभी पोलिंग स्टेशनों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे।

    बूथ लेबिल अधिकारियों को छह जनवरी को आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली, गणना अवधि के दौरान अप्राप्त श्रेणी में चिह्नित किए गए मतदाताओं, अनुपस्थित, स्थानांनतरित, मृतक व डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- बागपत में 35000 नोटिस जारी, लेकिन लोगों तक पहुंचे सिर्फ 561, अब जिले के 1081 बूथों पर पढ़कर सुनाई जाएगी वोटर लिस्ट

    अधिकारी व बीएलओ दावे और आपत्तियों से संबंधित फार्म-छहो (घोषणा पत्र सहित), 6ए, 7 व 8 (घोषणा पत्र सहित) पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

    बीएलओ की ओर से बूथों पर सूची को पढ़कर सुनाया जाएगा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कैराती पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव, बसपा के दिनेश कुमार पासवान, कांग्रेस के यशोदा नंदन शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चरण आर्य मौजूद रहे।