Siddharthnagar News: घर से निकले शख्स का खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
भवानीगंज में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव गाँव के बाहर खेत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान रामदास के रूप में हुई है जो नशे का आदी था। पत्नी के अनुसार शराब पीने के बाद खेत में गिरने से डूबकर उसकी मौत हुई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, भवानीगंज। 55 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर एक खेत में पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
भवानीगंज थाना क्षेत्र के महतिनिया ग्राम पंचायत के टोला लालाजोत में बुधवार सुबह धान के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
शव की पहचान गरदहिया गांव निवासी रामदास पुत्र झूलन के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक नशे का आदी था।
यह भी पढ़ें- एकतरफा मोहब्बत में बना हैवान: सनकी युवक ने किया हमला, पिता की मौत; मां-बेटी घायल
मृतक की पत्नी रेनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति मंगलवार की शाम घर से निकले थे और शराब पीने के बाद ठेके के पास ही धान के खेत में गिर पड़े। खेत में पानी भरा होने के कारण उनकी डूबने से मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।