Siddharthnagar News: रिवाल्वर, नकदी, आभूषण सहित लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
इटवा के सहदेइया गाँव में बड़ी चोरी हुई। चोर छत के रास्ते घुसे और लाइसेंसी रिवाल्वर नकदी मोबाइल टैबलेट आभूषण व अन्य सामान चुरा ले गए। सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस और वैज्ञानिक टीम जांच में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी शुभेंदु सिंह ने बताया कि विशेष अभियान दल और निगरानी दल भी घटना की जांच कर रहे हैं जल्द खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, इटवा। थाना इटवा के अंतर्गत ग्राम सहदेइया में शनिवार की रात बड़े पैमाने पर चोरी की घटना हुई। चोर घर से लाइसेंसी रिवाल्वर, नकदी, मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, आभूषण, बर्तन तथा अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना का पता घर के लोगों को रविवार भोर में चला। सूचना पाकर पुलिस, विशेष अभियान दल और वैज्ञानिक टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई।
गाँव निवासी राहुल पाठक के घर में लोहे के दरवाज़े थे, जो रात में बंद थे। छत पर बने एक दरवाज़े को परिवार के लोग बंद करना भूल गए। रात में चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और इसी दरवाज़े से नीचे उतरे। सामने रखी अटैची को तोड़ा, जिसमें रिवाल्वर रखा था। उसे लेकर चोर कमरे में पहुँचे। अलमारी का ताला खुला था और चाबी पास ही रखी थी। चोर लगभग पंद्रह हज़ार रुपये नकद, आभूषण, दो मोबाइल, एक टैबलेट और अन्य सामान लेकर चले गए।
भोर में राहुल की पत्नी की आँख खुली तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला। पति को जगाने पर पता चला कि रिवाल्वर और अन्य सामान चोरी हो चुके हैं। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर इटवा पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी शुभेंदु सिंह मौके पर पहुँचे। थोड़ी देर बाद वैज्ञानिक टीम, निगरानी दल और विशेष अभियान दल भी आ पहुँचे। सभी टीमें घटना की गहन जांच कर रही हैं।
सहदेइया में चोरी की घटना हुई है। मैं स्वयं स्थल पर गया था। स्थानीय पुलिस के साथ विशेष अभियान दल, निगरानी दल और वैज्ञानिक टीम को लगाया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
-शुभेंदु सिंह, क्षेत्राधिकारी, इटवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।