Siddharthnagar News: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मिठौवा गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका का विवाह तीन महीने पहले हुआ था। मृतका के पिता ने पति सास और ससुर पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बढ़या। मिश्रौलिया थाना अंतर्गत ग्राम मिठौवा में करीब 20 वर्ष की विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। घटना बुधवार की रात करीब 8.30 और 9.0 के बीच की बताई जा रही है। मृतका का विवाह अभी तीन माह पहले हुआ था।
पिता ने थाने पर तहरीर देते हुए पति, सास और ससुर पर दहेज के लिए हत्या कर शव फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिठौवा निवासी सोनू पुत्र कम्मल की शादी अप्रैल 2025 में रंजना पुत्री राधेश्याम निवासी भावपुर थाना बांसी के साथ हुई थी। देर रात उनका शव छत की कुंडी से लटका मिला। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई।
नायब तहसीलदार इटवा राघवेंद्र पाण्डेय भी पहुंच गए। मायके वालों को जानकारी हुई तो रोते बिलखते वहां पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के पिता राधेश्याम ने तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की दिन में ही बेटी ने अपनी मां को फोन किया था कि मुझे लेने कब आओगी। मां ने कहा कि 19 को तुम्हारे पिता पंचमी की त्योहारी लेकर जाएंगे तो उन्हीं के साथ चली आना।
शाम के समय लड़की के भाई से उसकी सास से बात हुई कि रंजना से बात करा दो, सास ने कहा कि दवा के लिए अस्पताल लाई हूं और बात नहीं कराई। करीब तीन घंटे बाद सास ने फोन किया कि आपकी बहन ने फांसी लगा ली है।
तहरीर में पिता ने पति सोनू, सास सूर्यमती, ससुर कम्मल पर हत्या कर लाश को छत की कुंडी से लटकाने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष नरायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका का शव पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।