Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में 12 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह जालसाज गिरफ्तार

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 10:00 PM (IST)

    सीतापुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सीतापुर, लखीमपुर और हरदोई के लोग शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से एटीएम का ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। थाना खैराबाद व एसओजी पुलिस टीम ने साइबर ठगी के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित सीतापुर, लखीमपुर व हरदोई जिले के हैं। सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

    पुलिस टीम ने कमलापुर के गांव मधवापुर के शुभम तिवारी, इमलिया सुल्तानपुर के पसनैका के रघुराज सिंह, लखीमपुर के फत्तेपुर के आशीष कुमार शुक्ल, नगर के मुहल्ला सिविल लाइन के अरमान व कोट मुहल्ला के साबेज और हरदोई के पड़रवा के विनय कुमार को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के पास से 11 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल, 14 सिम, चार बैंक पासबुक, चेक बुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड और कार बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग नगरों में जाकर निवेश ट्रेडिंग में लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। जांच में 11 करोड़, 95 लाख 40 हजार रुपये की साइबर ठगी की पुष्टि हुई है।