Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीतापुर में पांच की मौत, टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस, उत्तराखंड से वाराणसी आ रही थी

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 09:27 AM (IST)

    सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना हिंद अस्पताल के पास हुई, जब एक एम्बुलेंस का टायर फटने से वह पलट गई। एम्बुलेंस उत्तराखंड से वाराणसी आ रही थी। मृतकों में से तीन की पहचान हो गई है, जबकि दो की अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। हाईवे पर हिंद अस्पताल के पास शुक्रवार सुबह टायर फटने से एंबुलेंस नहर में पलट गई। हादसे में फुटपाथ पर वाहन के इंतजार में खड़े दंपति समेत एंबुलेंस सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो घायल हो गए। घायलों का इलाज अटरिया के हिंद अस्पताल में चल रहा है। बिहार के कैमूर जिला के गांव मेड सरसी निवासी मरीज दीपांश पांडेय को लेकर एंबुलेंस देहरादून से बनारस जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच अटरिया के हिंद अस्पताल के पास एंबुलेंस के दाहिने तरफ का अगला टायर फट गया। एंबुलेंस अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर खड़े हरदोई जिले के फुटकहा गांव निवासी श्यामू गुप्त, उनकी पत्नी ममता गुप्ता और उनकी बेटी पावनी को कुचलते हुए नहर में पलट गई।

    एंबुलेंस सवार मरीज दीपांशु समेत उत्तराखंड के हरिद्वार के गांव हजारा बोग्गीवाला के चालक गुरमीत और देहरादून के सहानपुर गांव के विशाल पांडेय भी गंभीर घायल हो गए। पुलिस तुरंत घायलों को लेकर हिंद अस्पताल अटरिया पहुंची, जहां दीपांशु और पावनी को छोड़कर अन्य चार को मृत घोषित कर दिया गया।

    पुलिस ने आधार कार्ड देखकर सभी की पहचान की और उनके परिवारजन को सूचना दी। अटरिया थानाध्यक्ष उमाकांत शुक्ल ने बताया कि घायलों का इलाज हिंद अस्पताल में चल रहा है। टायर फटने से एंबुलेंस के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है।