Sitapur Crime News: युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीतापुर में बीते 17 अगस्त को तीन युवकों ने युवती से दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा लिखकर तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। थानाध्यक्ष ने घटना को दबाने का भी प्रयास किया। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी की सक्रियता के चलते थानाध्यक्ष की मंशा सफल नहीं हो पाई।

संवाद सूत्र, कसमंडा (सीतापुर)। कमलापुर के महोठेरानी बाग में 17 अगस्त को तीन युवकों ने युवती से दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा लिखकर तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। थानाध्यक्ष ने घटना को दबाने का भी प्रयास किया। हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी की सक्रियता के चलते थानाध्यक्ष की मंशा सफल नहीं हो पाई।
युवती महोठेरानी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रही थी। बाग में उसे महोली गांव के दीपक, रवी व मतोले ने रोक लिया और बारी-बारी दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि पीड़िता परिवारजन के साथ थाने पहुंचे, लेकिन थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने उन्हें भगा दिया। इसके बाद युवती ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और युवती को थाने बुलाया। इसके बाद आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। थानाध्यक्ष कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। युवती का मेडिकल परीक्षण के साथ अदालत में बयान भी दर्ज कराए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।