Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonbhadra News: जाति बदलकर गैर राज्य में पुलिस की नौकरी के लिए किया आवेदन, चार आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:33 PM (IST)

    सोनभद्र के घोरावल में जाति बदलकर दूसरे राज्य में पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 में मध्य प्रदेश के इन आवेदकों ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का उपयोग करके आरक्षण का लाभ उठाया। जांच में पाया गया कि उनके द्वारा दिए गए तथ्य गलत थे जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

    Hero Image
    जाति बदलकर गैर राज्य में पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आरोपी गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, घोरावल (सोनभद्र)। जाति बदलकर गैर राज्य में पुलिस विभाग में नौकरी के लिए किए गए आवेदन मामले में पुलिस ने चार अभ्यार्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर सीधी भर्ती 2023 के तहत इन मध्य प्रदेश के चारों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें सम्मुख अंकित पते का यूपी में स्थानीय स्तर से निर्गत अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का मामला पाया गया है। इसी आधार पर भर्ती में आरक्षण का लाभ प्राप्त कर चयनित होने एवं जांच से उनके आवेदन पत्र में अंकित तथ्य गलत पाए गए।

    अभ्यर्थी उमेश कुमार वैश्य पुत्र रमाशंकर वैश्य, पंजीकरण संख्या 11510362, अनुक्रमांक 4742059 ने अपने आवेदन पत्र में पत्राचार व स्थानीय पता के कालम में ग्राम दीवां, पोस्ट घोरावल श्रेणी में एससी अंकित तहसीलदार घोरावल जनपद सोनभद्र द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र आवेदन क्रमांक 232000030013186, प्रमाण पत्र क्रमांक 7012340000945, 6 फरवरी 2023 संलग्न किया गया है।

    सत्यापन/जांच की कार्रवाई के दौरान पाया गया कि यह अभ्यर्थी मूल रूप से ग्राम मझिगवा थाना गढ़वा तहसील चितरंगी जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश का निवासी पाया गया जो बैसवार जाति का है। मध्य प्रदेश राज्य में बैसवार/वैश्य अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आता है।

    उमेश कुमार वैश्य पुत्र रमाशंकर निवासी मढिगवा, गढ़वा, सिंगरौली (मध्य प्रदेश), विजय कुमार पुत्र नर्मदा प्रसाद निवासी तमई खैड़ार, गढ़वा, सिंगरौली (मध्य प्रदेश), राकेश सिंह वैस पुत्र पोड़ी श्रीपाल सिंह बरगवां, बरगवां, सिंगरौली, (मध्य प्रदेश) तथा दीपक कुमार वैस पुत्र श्यामलाल पछुआर, देवसर सिंगरौली (मध्य प्रदेश) आरोपित है।

    इंस्पेक्टर राम स्वरूप वर्मा ने बताया कि प्रकरण से जुड़े इन चारों आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।