रेणुकूट में रिहंद बांध के तीन फाटक खुले, सोनभद्र में जलस्तर बढ़ने से अलर्ट जारी
Flood in Sonbhadra सोनभद्र के पिपरी स्थित रिहंद बांध का जलस्तर बढ़ने पर सिंचाई विभाग ने तीन फाटक अब खोल दिए हैं। अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा के अनुसार जलस्तर 869.1 फीट पहुंचने के बाद सुबह 1030 बजे एक फाटक खोला गया फिर दोपहर तक दो और फाटक खोले गए।

जागरण संवाददाता, (रेणुकूट) सोनभद्र l पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार रह रहकर हो रही बरसात की वजह से नदियों और बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांधों के भरने के बाद उनसे लगातार फाटक खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही पानी नहीं थमा तो और फाटक खोलने पड़ सकते हैं।
रेणुकूट में पिपरी स्थित रिहंद बांध का जलस्तर एक बार फिर से भारी बारिश की वजह से बढ़ने पर एक बार फिर बांध के तीन फाटक खोल दिए गए हैं। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को बांध का जलस्तर 869.1 फीट तक पहुंचने के बाद सुबह 10. 30 बजे बांध का एक फाटक खोला गया।
यह भी पढ़ें : काशी में सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष शृंगार, बम - बम हुई काशी
दोपहर एक बजे तक दो फाटक और सुरक्षा कारणों से खोल दिए गए। इस बाबत अधिशासी अभियंता ने बताया कि तीनों फाटकों को 16 फीट खोलकर जल निकासी की जा रही है। इस वर्ष बांध के फाटक दूसरी बार खुले हैं। जुलाई माह में ही बांध का जलस्तर 868 फीट पार करने के बाद बांध का एक फाटक खोल दिया गया था। 24 वर्षों बाद बांध का फाटक जुलाई में खोला गया था। चार दिनों तक खुले रहने के बाद फाटक को आखिरकार बंद कर दिया गया था। फाटक बंद करने के समय बांध का जलस्तर 867.8 फीट तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें : काशी की गलियों-सड़कों पर खतरा बिंंदु पार कर बहने लगीं गंगा, राहत शिविरों में पहुंचे साढ़े पांच हजार लोग
हालांकि लगातार हो रही बारिश की वजह से मात्र दो दिनों के बाद ही बांध का जलस्तर एक बार फिर 869 फीट पार हो गया तो बांध के फाटक को खोल कर पानी की निकासी करनी पड़ी। अधिशासी अभियंता ने इस बाबत बताया कि बांध पर बनी सभी छह टरबाइनें भी चलाई जा रही हैं और तीन फाटकों को खोलकर कल 47 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए मनाने को सिद्धार्थ बना नकली पुलिसवाला
इसके साथ ही उन्होंने बांध के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है और पानी के आसपास ना जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रविवार की रात बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के कारण अभी पानी तेजी से आ रहा है इसलिए बांध के तीन फाटकों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर दुद्धी, अमवार डैम के भी तीन फाटक भारी बारिश के बाद खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।