Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonbhadra Accident: बालू लदे खड़े ट्रक से टकराई कार, पिता की मौत, पुत्र समेत तीन घायल

    Updated: Mon, 19 May 2025 03:56 PM (IST)

    सोनभद्र के भरकवाह गांव के पास एक कार बालू लदे ट्रक से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मीरजापुर के ओम प्रकाश मिश्रा की जिला अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    हादसे में एक शख्‍स की मौत, तीन लोग घायल।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, करमा (सोनभद्र)। क्षेत्र के भरकवाह गांव के पास रविवार को कार बालू लदे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार पिता -पुुत्र समेत चार लोग घायल हो गए। जानकारी पर लोग उन्हें पगिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सक ने पिता मीरजापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर अड़तीस गांव निवासी ओम प्रकाश मिश्रा को मृत घोषि‍त कर द‍िया। घायलों का उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर गांव निवासी ओम प्रकाश मिश्रा, अपने बेटे मयंक मिश्रा गांव के प्रशांत मिश्रा और राजू मिश्रा के साथ कार से सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के केकराही के बसवा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। यहां से देर रात सभी कार सवार घर लौट रहे थे।

    कार भरकवाह गांव के पास पहुंची ही थी कि मीरजापुर की ओर से सामने से आ रहे ट्रक को चालक ने दाहिने तरफ मोड़ दिया। इससे बचने के लिए कार चालक रामलला ने अपने बाएं तरफ कार मोड़ा। इस दौरान बायें पटरी पर बालू लादकर खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि कार क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें सवार लोग फंसे हुए हैं।

    ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना करमा थाना पुलिस को दी। पुलिस घायलों को वाहन से निकालकर पगिया रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सक ने ओम प्रकाश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। उसके पुत्र मयंक समेत तीन घायलों को भर्ती कर उपचार जारी है। ओम प्रकाश मेडिकल स्टोर संचालित करता था। वह एक दैनिक समाचार पत्र से भी जुड़ा हुआ था।