Sonbhadra News: दहेज में 10 लाख रुपये कैश, कार न मिलने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला
सोनभद्र के पलिया कला गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले 10 लाख रुपये और कार की मांग कर रहे थे। दो बेटियां होने पर भी ताना मारा गया। ससुराल वालों ने तलाक के लिए दबाव बनाया जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पलिया कला गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की दहेज में 10 लाख रुपये और कार न मिलने पर पिटाई कर दी। उसे घर से निकाल दिया। सिर्फ दो बेटियां पैदा होने पर भी आपत्ति जताई। मामले में रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस ने क्षेत्र के नरोखर गांव निवासी पीड़िता की तहरीर पर पलिया कला गांव निवासी आरोपित पति इस्तेखार, सास लल्लो उर्फ शकीला, ससुर अब्दुल जब्बार उर्फ कलंदर, ननद शबनम, अम्लिया, अफरोजी और देवर इजहार उर्फ नेता दिल शाह के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नरोखर गांव की पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह चार जुलाई 2023 को पलिया कला गांव के इस्तेखार के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज में 10 लाख रुपये व चार चक्का वाहन मांगने लगे। इसके लिए ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे। उससे झगड़ा करते और डीजल छिड़क कर जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़िता के पिता ने उसके ससुराल वालों से वार्ता किया तो ससुराल वालों ने यह कह कर उन्हें भगा दिया कि जब उनकी डिमांड पूरी होगी तभी उसकी बेटी को रखेंगे। इसके बाद पिता ने माता के नाम की जमीन सात लाख रुपये में बेच दिया और इंतजाम करके 10 लाख रुपये दिए लेकिन कार नहीं दे पाए। इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे। इस बीच पीड़िता को दो बेटियां हुईं। इस पर भी ससुराल वालों ने आपत्ति जताई और कहा कि यह केवल बेटी पैदा कर रही है।
इसे नहीं रखा जाएगा। ससुराल वालों ने एक बेटी को छीन कर पटकने का भी प्रयास किया 13 अगस्त को उसके पिता, माता व भाई आए और पंचायत करने की कोशिश की लेकिन पति ने पुलिस बुला लिया। इसके बाद फिर वहां से उसकी विदाई कर दी गई। 25 अगस्त को दोपहर बाद करीब दो बजे ससुराल वाले एक कार से आए और कहा कि तुम्हारे पिता दहेज में फोर व्हीलर नहीं दिए हैं। तुम इस सादे कागज पर साइन कर दो। हम तुमको नहीं रखेंगे। जब उसने हस्ताक्षर करने से मना किया तो ससुराल वालों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। जब गांव घर के लोग जुटे तो आरोपित वहां से चले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।