Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में पकड़ा गया सेक्‍स रैकेट, पुल‍िस की छापेमारी से मचा हड़कंप; आपत्तिजनक वस्‍तुएं बरामद

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:58 PM (IST)

    सोनभद्र में पुलिस ने होटल श्रीराम पैलेस और पटेल गेस्ट हाउस पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दो आरोपियों अविनाश सिंह और अवनीश केशरी को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। यह कार्रवाई बाहरी जनपदों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार में धकेलने की सूचना पर की गई जिससे क्षेत्र में आक्रोश था।

    Hero Image
    होटल श्रीराम पैलेस व पटेल गेस्ट हाउस में चलता मिला सेक्स रैकेट।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। नगर के दीप नगर पोखरा के पास स्थित होटल श्रीराम पैलेस व पटेल गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार का मामला पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने राबर्ट्सगंज कोतवाली के निरीक्षक अपराध माधव सिंह की तहरीर पर मीरजपुर के अहरौरा निवासी अवनीश केशरी, शाहगंज के निवासी रामबाबू, हिंदुआरी निवासी अविनाश सिंह, हाइडिल कॉलोनी राबर्ट्सगंज निवासी अरुण कुमार सिंह व अमन सिंह निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही दो आरोपितों अविनाश सिंह और अवनीश केशरी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया कि रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा राबर्ट्सगंज स्थित होटल श्रीराम पैलेस तथा पटेल गेस्ट हाउस में बाहरी जनपदों से लड़कियों और महिलाओं को बुलाकर, उन्हें पैसे का लालच देकर देह व्यापार में लगाया जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। इस पर पुलिस टीम ने दोनों हाेटलों पर छापेमारी की।

    होटल श्रीराम पैलेस में दबिश के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद रिसेप्शन से अवनीश केशरी बाहर भागने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया। यहां आपत्तिजनक चीज बरामद हुई। कुछ महिलाएं भी मिलीं जो डरी-सहमी अवस्था में थीं। पटेल गेस्ट हाउस पर दबिश पर ऊपरी तल पर स्थित ऑफिस के जैसा केबिन से मैनेजर अविनाश सिंह पकड़ा गया। गैलरी में कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं, जो काफी घबराई हुई थीं। यहां भी आपत्तिजनक चीज मिली। तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Deh Vyapar: रेलवे स्‍टेशन पर होती थी लड़कियों की मुंह द‍िखाई, फ‍िर..., कई जिलों तक जुड़े देह व्यापार गिरोह के तार