Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में बिना सूचना शट डाउन लेने से पूरे नगर की बिजली गुल, पसीना-पसीना लोग

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:55 PM (IST)

    सोनभद्र में भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग की लापरवाही से लोग परेशान हैं। बिना सूचना के सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती की गई जिससे पेयजल संकट गहरा गया। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग बेहाल हैं और विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

    Hero Image
    बिना सूचना शट डाउन लेने से पूरे नगर की बिजली गुल, पसीना-पसीना लोग

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। मौसम तेजी से बदल रहा है। सुबह से त्वचा झुलसाने वाले चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करती रही। उस पर से बिजली विभाग की लापरवाही से लोग परेशान रहे। हाइडिल पर नए पैनल लगाने के लिए सुबह 11 बजे से छह बजे तक बिना किसी सूचना विभाग की ओर से शट डाउन ले लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें बदलापुर थाने में जन्‍माष्‍टमी पर चल रहा था "मुझे नौ लक्‍खा मंगा दे....", अश्लील डांस पर कोतवाल हो गए निलंबित

    इससे पूरे शहर की बिजली कटी रही। पेयजल व गर्मी से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। सबमर्सिबल नहीं चल पाने से लोग पेयजल के लिए परेशान रहे। बिजली विभाग को कोसते रहे। अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस से बढकर 34.4 डिग्री व न्यूनतम .2 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास मशीनगन का हिस्सा मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

    रविवार को सुबह आसमान साफ था। सुबह से समय से धूप निकल आई। नौ-दस बजे के बाद कड़क धूप निकल आई। साफ मौसम में धूप से सीधे त्वचा जल रही थी। दोपहर बाद तीन बजे से बादल छाने से बाहर तो राहत मिल गई लेकिन घरों में उमस से लोग परेशान रहे। उस पर से बिजली विभाग की लापरवाही लोगों की आम दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दी।

    यह भी पढ़ें रेलवे की पटरियों से भी विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, बरेका में 70 मीटर पटरी पर सोलर पैनल बिछाए गए

    बिजली सूचना दिन में 11 बजे से शाम छह बजे के लिए बिजली का शटडाउन ले लिया गया। शहर के हाइडिल सब स्टेशन पर नमामि गंगे के लिए नए पैनल लगाए जा रहे थे।पूरे शहर की बिजली गायब होने से लोगों सबसे अधिक पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा। जिसकी टंकी खाली हो गई, वह पानी के लिए परेशान हो गया। लोगों का कहना है कि शटडाउन लेना है तो एक दिन पहले सूचनी देनी चाहिए थी। कड़क धूप से लोग पसीना-पसीन रहे। पंखा झलकर घरों में छुट्टी के दिन काटे।

    यह भी पढ़ेंटाटा कैंसर अस्पताल वाराणसी में जांच और सर्जरी के लिए घटेगा इंतजार, नई सुविधाएं शुरू

    ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान

    महुली : अमवार सब स्टेशन से संचालित लाइन इन दिनों बेपटरी हो गई है। कुछ दिनों से बिजली आने जाने का कोई समय सीमा नहीं है। हर दिन 10 से 15 मिनट में लाइट ट्रिप कर जा रही है जिससे विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं। अमवार सब स्टेशन से खजूरी महुली पतरिहा जोरुखाड़ जाताजुआ पोलवा सहित दर्जनभर गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। उमस भरी गर्मी से जन जीवन बेहाल है। बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी से मालवाहक जलयान होमी भाभा रवाना, जल परिवहन को म‍िलेगा बढ़ावा

    कटौती भी ऐसी है कि इंतजार करना भारी पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही बिजली कटौती एवं ट्रिपिंग की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं गांवो में लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण संजय कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, विरेन्द्र कनौजिया, राजकिशोर,ख् अशोक कुमार ने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही है। उमसभरी गर्मी से लोग बिलबिलाए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में बढ़ा जलजनित बीमारियों का खतरा, बच्चे हो रहे पीलिया के शिकार, जान लें उपचार