Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घर में दुपट्टे के सहारे लकटता मिला महिला का शव, बेटियों ने खिड़की से देख मचाया शोर

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 11:30 AM (IST)

    एक महिला का शव घर में दुपट्टे से लटका मिला, जिसे उसकी बेटियों ने खिड़की से देखा और शोर मचाया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या है या कुछ और।

    Hero Image

    मृतका 48 वर्षीय गुंजन देवी। जागरण

    जागरण संवाददाता, शक्तिनगर (सोनभद्र)। स्थानीय थाना अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मोड के समीप मंगलवार सुबह लगभग 48 वर्षीय गुंजन देवी ने अपने ही घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुध्दी भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक मृतिका गुंजन देवी की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई थी इसके बाद दो बेटियां हुई पति से कुछ वर्षों से बेटियों के साथ अलग रह रही थी। घटना के वक्त मृतका अपने कमरे को बंद की थी। कुछ देर बाद बेटियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।

    खिड़की से देखने पर बेटियों ने अपनी मां को दुपट्टे से लटकता पाया। इस मामले में थाना प्रभारी राम दरश राम ने बताया कि महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली है हालांकि आत्महत्या का कारण अज्ञात है पुलिस मामले की जांच कर रही है।