Sultanpur News: संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे ये 13 अधिकारी, DM में मांगा स्पष्टीकरण
सुलतानपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 13 अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। कादीपुर में आयोजित कार्यक्रम में 217 प्रार्थना पत्रों में से 47 का निस्तारण किया गया। अधिकारियों को समय सीमा के भीतर शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जागरण टीम, सुलतानपुर। तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 13 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए हैं। अधिक संख्या में अधिकारियों की अनुपस्थिति उनकी लापरवाही प्रदर्शित करती है। इस कार्यशैली से सवाल उठता है कि ये कैसे शिकायतों का निस्तारण करते होंगे।
कादीपुर में जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 217 प्रार्थना पत्र आए। 47 का निस्तारण किया गया। डीएम ने लोगों की बात सुनकर तय समय के अंदर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, एसडीएम उत्तम तिवारी, सीओ विनय गौतम, तहसीलदार उमेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
इन्हें कारण बताओ नोटिस
उपायुक्त श्रम रोजगार, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जिला युवा कल्याण अधिकारी व उपायुक्त उद्योग को समय से ना आने और अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस दिया गया। तीन दिन के अंदर अपना जवाब देने के निर्देश दिए गए हैंं।
विपक्षी नहीं करने दे रहे कब्जा
खंडोरा के झब्बर ने डीएम से कहा कि उनकी भूमि की पैमाइश के बाद पत्थर लग गया। जब वह कब्जा करने जाते हैं तो विपक्षी उन्हें भगा देते हैं। खालिसपुर मुबारकपुर के मुकेश कुमार ने सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण की कई बार शिकायत की, कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बांगरकला के वीरेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि के टू इंफोगेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पेटी ठेकेदार रहे। कंपनी द्वारा साढ़े सात लाख भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह फर्म बगैर पाइप लाइन बिछाए जल जीवन मिशन के तहत भुगतान लेना चाह रही है।
विवेकानंद नगर के सभासद सूर्यलाल गुप्ता ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि तहसील वाली गली और बझउंआ मार्ग को खोद कर पाइप लाइन बिछाई गई है। मार्ग खराब हो गया है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लंभुआ में उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगल की अध्यक्षता में 136 में 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया, शेष को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। सीओ अब्दुस सलाम खान, खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता, कोतवाल अखंड देव मिश्र व संदीप राय आदि मौजूद रहे
जयसिंहपुर में एसडीएम प्रभात सिंह व नायब तहसीलदार रूबी यादव की उपस्थिति मेंं 62 में से सात का निस्तारण किया गया। जानकारी के अभाव में शिकायतकर्ता कम आए।
पारा बाजार में बल्दीराय तहसील सभागार कक्ष में एसडीएम प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में 94 शिकायतें आईं। 30 का निस्तारण मौके पर किया गया।
सदर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह की अध्यक्षता में 157 शिकायतें सुनी गईं। 12 का निस्तारण किया गया। एसडीएम विपिन द्विवेदी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।