Sultanpur News: छात्रवृत्ति के लिए 187 कॉलेजों ने अभी तक प्रोफाइल नहीं किया लॉक, दोबारा मिला मौका
सुलतानपुर में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में कॉलेजों की लापरवाही सामने आई है। 727 में से 187 कॉलेजों ने अभी तक अपनी प्रोफाइल समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर अपलोड नहीं की है जिससे छात्रों का ऑनलाइन आवेदन प्रभावित हो रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने डीआईओएस से कॉलेजों की प्रोफाइल स्वीकृत करने का आग्रह किया है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। शासन से लगातार कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि, अधिक संख्या में छात्रों को लाभान्वित किया जा सके। छात्रों का ऑनलाइन आवेदन तभी हो सकेगा, जब विद्यालय अपनी प्रोफाइल समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर देंगे और डीआइओएस के स्तर से उसकी स्वीकृति हो जाएगी।
727 में से 187 कॉलेजों ने अभी तक ऐसा नहीं किया। इससे आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सोमवार को फिर डीआइओएस से कालेजों की प्रोफाइल को अपलोड कराकर उसे स्वीकृत करने का आग्रह किया है।
संबंधित कालेजों की लापरवाही से शासन की मंशा पर जहां ग्रहण लगने की संभावना है, वहीं बड़ी संख्या में विद्यार्थी छात्रवृत्ति पाने से रह जाएंगे। अभी तक सामान्य व अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा नौ व 10 के 2409 और कक्षा 11- 12 के 1574 आवेदनों को निदेशक समाज कल्याण विभाग को अग्रसारित किया गया है।
वहीं, कक्षा नौ-10 के 7109 और कक्षा 11-12 के 5352 आवेदन कॉलेज के स्तर पर लंबित हैं। यदि अब, कालेजों ने देरी की तो वह दो लाख वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं दिला पाएंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार वर्तमान में कालेज के नोडल अधिकारी, प्रधानाचार्य, विषय, वर्गवार सीटों की संख्या, मान्यता की स्थिति आदि जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी है।
उसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक उसे स्वीकृति प्रदान कर समाज कल्याण विभाग को अग्रसारित करेंगे। इसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। विद्यालयों के स्तर से शिथिलता बरती जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।