Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में मिले 23 डेंगू के मरीज, अस्पताल में बुखार पीड़ितों की बढ़ी भीड़

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:16 PM (IST)

    सुलतानपुर में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है जहाँ मेडिकल कॉलेज में हजारों मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। जाँच में 23 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों में वायरल बुखार के लक्षण भी दिख रहे हैं और डेंगू की आशंका को देखते हुए रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

    Hero Image
    जिले में मिले 23 डेंगू पीड़ित, अस्पताल में बुखार पीड़ितों की भीड़।

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। बुखार का प्रकोप चरम पर है। मेडिकल कालेज के अस्पताल में सोमवार को करीब 32 सौ मरीज ओपीडी में आए। इसमें बुखार पीड़ित ढाई सौ से अधिक रोगियों का इलाज किया गया।

    चिकित्सक के अनुसार अधिकांश पीड़िताें में वायरल बुखार के लक्षण रहे, लेकिन डेंगू की बढ़ती संभावना को देखते हुए उनके रक्त नमूने की जांच कराई जा रही है। अब तक एलाइजा टेस्ट में जिले में 23 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। वहीं, मलेरिया के तीन तथा चिकनगुनिया का एक केस मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलाघाट की सरिता, अमहट के राजेश कुमार, लालडिग्गी के मोहन चंद्र, निरालानगर के प्रदीप कुमार, गोसाईंगंज के नीरज समेत कई बुखार पीड़ित ओपीडी में लाइन में लगे थे। वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर धीरेंद्र ने बताया कि इस समय ओपीडी में आने वाले बुखार पीड़ितों में लक्षण मिलने पर रक्त की जांच कराई जा रही है।

    एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर उन्हें भर्ती कर इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि डेंगू के कारण शरीर में कमजोरी आ जाती है। प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगता है। 20 हजार से कम आने पर इसकी पूर्ति के लिए प्लेटलेट्स चढ़ाया जाता है। इसके लिए आठ बेड का विशेष डेंगू वार्ड बनाया गया है।

    चिकित्सक के अनुसार वायरल बुखार आमतौर पर चार से पांच दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन मरीजों को चिकित्सक के बताए अनुसार दवाओं का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए।

    डेंगू के प्रमुख लक्षण

    तेज बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, दाने, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, उल्टी, रक्तस्राव, कमजोरी, भूख न लगना, थकान जैसी समस्याएं होती हैं। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं।

    मलेरिया के लक्षण

    ठंड के साथ बुखार आना, बुखार तीन से पांच दिनों तक लगातार बने रहना, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, कमजोरी, उबकाई, भूख न लगना जैसे लक्षण प्रमुख हैं। रक्त जांच में इसकी पुष्टि हो जाती है।

    मच्छरजनित बीमारियों से ऐसे करें बचाव

    ॉटायर, गमले, कूलर समेत अन्य स्थानों पर पानी नहीं ठहरने देना चाहिए। सोते समय मच्छरदानी का प्रयाेग करना चाहिए। छोटे बच्चों को विशेष रूप से मच्छरों से बचाएं।

    इन स्थानों पर मिले डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के केस : जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव के अनुसार दूबेपुर में छह, अखंडनगर में पांच, दोस्तपुर, कूरेभार, कुड़वार व भदैंया में दो-दो तथा बल्दीराय, करौंदीकला, लंभुआ व नगर क्षेत्र में एक-एक डेंगू के मरीज मिले हैं।

    इसी तरह जयसिंहपुर, दोस्तपुर व पीपी कमैचा से एक-एक मरीज मलेरिया के शामिल हैं। चिकनगुनिया का एक केस पिछले महीने दूबेपुर में मिला था। उन्होंने बताया कि इनमें से किसी मरीज को भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।