Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य टिकट वितरण को खुलेंगे चार काउंटर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 11:20 PM (IST)

    सभी ट्रेनों में जनरल कोच लगाने से बढ़ेगी टिकटों की बिक्री 5 हजार से अधिक लोग हर दिन यहां से करते हैं यात्रा 36 जोड़ी अप व डाउन ट्रेनें सुलतानपुर जंक्शन से गुजरती

    Hero Image
    सामान्य टिकट वितरण को खुलेंगे चार काउंटर

    सुलतानपुर: लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में जनरल कोच लगाए जाने की तैयारी की गई है। ऐसे में यहां से गुजरने वाली 36 जोड़ी अप व डाउन ट्रेनों में यात्रा के लिए सामान्य टिकट उपलब्ध कराने को चार और पटल खोले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सभी ट्रेनों में जनरल कोच लगाने से टिकटों की बिक्री बढ़ेगी। करीब पांच हजार से अधिक लोग हर दिन यहां से यात्रा करते हैं। 36 जोड़ी अप व डाउन ट्रेनें सुलतानपुर जंक्शन से गुजरती हैं।

    कोरोना संक्रमण के समय बेपटरी हुई रेल संचालन व्यवस्था फिर स्थितियां सामान्य होने पर सहज हुई हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इस महत्वपूर्ण स्टेशन से जम्मूतवी, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हावड़ा और जोधपुर के लिए सीधी रेल सुविधा है। पांच हजार से अधिक लोग हर दिन यहां से यात्रा करते हैं।

    इनमें दस प्रतिशत सामान्य टिकट से यात्रा करने वाले लोग हैं। अब सभी ट्रेनों में जनरल कोच की व्यवस्था होने पर इनकी संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है। वर्तमान में जंक्शन पर महज दो काउंटर ही चल रहे हैं।

    निजी क्षेत्र की बढ़ेगी भागीदारी

    सामान्य टिकट बिक्री का दबाव कम करने के लिए निजी क्षेत्र के वेंडरों की भी सेवाएं ली जाएंगी। अभी तीन वेंडर स्टेशन पर टिकट बिक्री के लिए लगाए हैं। विभाग की ओर से नए पटल खुलने के बाद भी यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो निजी क्षेत्र के वेंडर्स इस काम में लगाए जाएंगे।

    वर्जन:::

    मंडल कार्यालय से जनरल बोगी का संचालन किए जाने का आदेश जारी हुआ है। टिकट बिक्री के लिए अतिरिक्त पटल खोले जा रहे हैं। टिकट रोल की मांग की गई है। शनिवार तक अतिरिक्त पटल सक्रिय कर दिए जाएंगे।

    -बीएस मीना, स्टेशन अधीक्षक