Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से तीन गिरफ्तार

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    सुलतानपुर के लंभुआ में पुलिस और बोलेरो सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन भाग निकले। पकड़े गए बदमाश जौनपुर और अंबेडकरनगर के हैं जिन पर हत्या लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और अन्य सामान बरामद किया।

    Hero Image
    मुठभेड़ में तीन बदमाश के पैर में लगी गोली। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, लंभुआ (सुलतानपुर)। किसी घटना को अंजाम देने जा रहे बोलेरो सवार बदमाशों की मुरली नहर के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं तीन अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए दो बदमाश जौनपुर जबकि एक अंबेडकरनगर का है। इनके खिलाफ आसपास के जिलों में हत्या, लूट, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि के मामले दर्ज हैं।

    चांदा कोतवाल अशोक सिंह शुक्रवार की रात करीब 12 बजे गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने संदिग्धों की धर-पकड़ के लिए चेकिंग लगा दी। इसी बीच जौनपुर की तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो आते हुए दिखाई दी। उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक ने गति और बढ़ा दी।

    संदेह के आधार पर चांदा कोतवाल ने सूचना लंभुआ कोतवाल संदीप राय को दी तो यहां भी पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। लखनऊ फोरलेन पर मुरली नहर के पास पुलिस ने वाहन को रोकना चाहा तो उसमें सवार बदमाशों ने फायरिंग करते हुए मुरली नहर से वाहन धोपाप रोड की तरफ मोड़ दिया।

    रास्ता सही न होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इस बीच पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से तीन बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान जौनपुर के खुटहन के मकदूमपुर निवासी जितेंद्र उर्फ रविन्द्र पुत्र सभापति, सरपतहा के अतरडिहा निवासी अजय कुमार उर्फ नोना व अंबेडकरनगर के जलालपुर के शाहपुर फिरोजपुर निवासी मोनू राज पुत्र राम नवल के रूप में हुई।

    इनके कब्जे से तीन तमंचा, इन्वर्टर, बैटरी, बोलेरो तथा 4200 रुपये बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने बताया कि तीनों बदमाशों का सीएचसी में इलाज कराकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

    अजय पर 55 तो रविन्द्र पर दर्ज हैं 52 मुकदमे

    अजय नोना के विरुद्ध आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर व संत कबीरनगर में 55 आपराधिक मामले हत्या, लूट, हमला व रंगदारी के दर्ज हैं।

    वहीं, जितेंद्र उर्फ रविन्द्र वर्मा के विरुद्ध जौनपुर, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर व अयोध्या में 52 मुकदमे दर्ज हैं। मोनू राज के खिलाफ बस्ती, सुलतानपुर व अंबेडकरनगर में कुल छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner