Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर में सड़क हादसों में छात्र समेत दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 06:54 AM (IST)

    सुलतानपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बल्दीराय में अयोध्या कॉलेज जा रहे 12वीं के छात्र युवराज ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। बल्दीराय, धम्मौर व भदैंया में हुई दुर्घटनाओं में एक छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कालेज जाते समय ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।

    वहीं हादसे में घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पिकअप की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    हलियापुर : शनिवार को बाइक से अयोध्या स्थित डीएवी कालेज कुमारगंज जा रहे 12वीं के छात्र की बाइक को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर डीह के पास आलू लदी ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर भखरी के युवराज सिंह पुत्र वशंराज सिंह की मौत हो गई।

    बल्दीराय थाना प्रभारी नारद मुनि ने बताया कि पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अचानक हुई इस घटना से परिवारजन में कोहराम मच गया। युवराज अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। पिता खेती कर बच्चे को पढ़ाई करा रहे थे।

    भदैंया : अयोध्या हाईवे पर स्थित भुलकी चौराहे पर शनिवार की सुबह मिश्रौली के रवि शुक्ल पुत्र राम सूरत शुक्ल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया।

    मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज के अस्पताल रेफर कर दिया। देहात कोतवाल धर्मबीर सिंह ने बताया कि उनको हादसे की सूचना नहीं है।

    धम्मौर : धरमैतेपुर गांव के पास रोडवेज की अनुबंधित बस ने धरमैतेपुर गांव के पास बीते रविवार को लुटुवापुर गांव के जियालाल को टक्कर मार दी थी। घायल का इलाज लखनऊ मेडिकल कालेज में चल रहा था, जहां पर शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।