Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर में छात्र की निर्मम हत्या के बाद शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार, कोतवाल समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 05:44 PM (IST)

    सुलतानपुर में छात्र अमन यादव की हत्या के बाद तनाव फैल गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कोतवाल समेत पांच पुलिसकर्मी निलंब ...और पढ़ें

    Hero Image

    शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार।

    संवाद सूत्र, चांदा (सुलतानपुर)। कोतवाली के साढ़ापुर गांव के छात्र अमन यादव की निर्ममता से पीट-पीटकर हत्या प्रकरण में कोतवाल समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की देर रात घर पर शव पहुंचने के बाद परिवार के लोग बिलख पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की सुबह लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव छावनी में तब्दील हो गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

    अपने माता-पिता के इकलाैते चिराग अमन यादव का शनिवार को अपहरण कर लिया गया था। परिवार वालों की ओर से दी गई जानकारी पर पुलिस ने रातभर सर्च अभियान चलाया था, लेकिन वह न तो अपहर्ताओं तक पहुंच सकी, न ही अमन को ही खोज पाई।

    रविवार की सुबह अमन शव प्रतापगढ़ जिले की सीमा में इब्राहिमपुर घाट के पास गोमती नदी में देखा गया। इसके बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे थे। इस प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपित दीपक यादव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

    चांदा में अपहृत अमन यादव की हत्या के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। कई थानों की पुलिस युवक को बचाने का भरोसा देती रही, लेकिन हत्यारे अपना काम सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके थे।

    साख बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने चांदा कोतवाल दीपेंद्र विक्रम सिंह समेत कोतवाली में तैनात दारोगा चुन्नूलाल, मुख्य आरक्षी शहंशाह, आरक्षी अनुराग व दिनेश रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

    वहीं, कोतवाली नगर में भी पुलिसकर्मी एसपी का कोपभाजन बने। हाल ही में केएनआईटी चौकी का प्रभारी नियुक्त किए गए दारोगा शंकर बक्श सिंह को भी निलंबित किया गया है।

    इसके अलावा कोतवाली नगर में तैनात मुख्य आरक्षी भोलानाथ सरोज समेत दो आरक्षी संदीप यादव व अखिलेश निर्मल पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।

    इसके पहले दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से 10 को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीएम रिपोर्ट में जबड़ा टूटने व सिर में गंभीर चोट के निशान होने की बात कही जा रही है।

    एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि मयंक व शिवम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में दीपक यादव व राका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्गेश यादव की पत्नी रेनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।