Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News : अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक गंगा में डूबा, एक घंटे बाद मिली लाश

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:10 PM (IST)

    उन्नाव के बारासगवर क्षेत्र में बक्सर घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद गंगा में स्नान करते समय 40 वर्षीय प्रेम शंकर रैदास डूब गए। पानी का बहाव तेज होने से वे गहराई में चले गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक घंटे बाद शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    अंतिम संस्कार में शामिल होने गए युवक की डूबने से मौत। जागरण

    संवाद सहयोगी, उन्नाव। बारासगवर क्षेत्र के बक्सर घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद गंगा स्नान कर रहा 40 वर्षीय युवक गहराई में जाकर डूब गया। खोजबीन के दौरान एक घंटे बाद शव मिलने पर कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा घाट पर हुआ हादसा

    अचलगंज क्षेत्र के गांव बंद हमीरपुर निवासी प्रेम शंकर रैदास गांव के ही कामता प्रसाद के अंतिम संस्कार में शामिल होने बक्सर घाट गए थे। अंतिम संस्कार पूरा होने के बाद वह नमामि गंगा घाट पर शाम करीब चार बजे स्नान करने लगे। पानी का बहाव अधिक होने से वह गहराई में जाकर डूब गए।

    बक्सर चौकी इंचार्ज राजेंद्र मिश्रा ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रेमशंकर के शव की खोजबीन शुरू की। करीब एक घंटे बाद उसका शव बरामद कर लिया गया। स्वजन घाट पर पहुंचे और शव देख बेहाल हो गए। पत्नी की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। प्रेमशंकर अपने भाई मुकेश के साथ रहता था। एसओ धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।