Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहर्रम पर्व पर ताजिया देखने के लिए तेज रफ्तार में चलाई बाइक, आमने सामने भिड़ी, दो की माैत

    By Mohit Pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 05:56 PM (IST)

    मुहर्रम पर्व पर ताजिया देखने के लिए जा रहे किशोर की बाइक टकरा गई। तेज रफ्तार में बाइक होने से दो की मौके पर ही मौत हो गई। आमने-सामने दो बाइकों के टकराने से हादसा हुआ। तीन की हालत गंभीर है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। मुहर्रम पर्व पर क्षेत्र में मातम पसर गया।

    Hero Image
    दिवंगत सुहैल और हारून का फाइल फोटो। स्वजन

    संवाद सहयोगी, जागरण, बांगरमऊ(फर्रुखाबाद)। बांगरमऊ-संडीला मार्ग पर काजीपुर गांव की पुलिया के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 17 वर्षीय किशोर समेत दो की मौत हो गई, तीन गंभीर घायल हो गए। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांगरमऊ कस्बे व क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार व रविवार को मुहर्रम का पर्व मनाया जा रहा था। ताजिया देखने के लिए लोग एक गांव से दूसरे गांव के लिए निकले। बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम अतरधनी निवासी 24 वर्षीय हारून पुत्र कल्लू अपने दोस्त फतेहपुर चौरासी के सैंता गांव निवासी अल्ताफ के साथ भी शीतलगंज गांव में ताजिया देखने के लिए बाइक से जा रहा था।

    रात्रि लगभग एक बजे बांगरमऊ-संडीला मार्ग पर काजीपुर गांव की पुलिया के पास हारुन की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हारुन व दूसरी बाइक सवार रायबरेली जिले के खीरो क्षेत्र के विजयमऊ निवासी 17 वर्षीय सुहैल पुत्र उस्मान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    वहीं दिवंगत हुए हारून की बाइक पर बैठा अल्ताफ और सुहैल की बाइक पर बैठा बांगरमऊ के शीतलगंज निवासी दानिश व सदर क्षेत्र के दोस्ती नगर निवासी मो. शैलाब गंभीर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    लुधियाना से सुहैल को मौत खींच लाई

    सुहैल मौजूदा समय में लुधियाना में रहकर फ्लावर डेकोरेशन का काम करता था। तीन जुलाई को मोहर्रम पर्व पर पिता उस्मान और मां शहनाज के साथ अपने मौसा के घर बांगरमऊ क्षेत्र के शीतलगंज गांव आया था। जहां शनिवार देर रात हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसे में घायल मो शैलाब उसका दोस्त था। उसने सदर क्षेत्र से ताजिया देखने के लिए उसे बांगरमऊ बुलाया था। सुहैल की मौत से एक भाई व बहन समेत अन्य स्वजन बेहाल हैं। वहीं हारून अतरधनी गांव में डेरा डालकर रहने के साथ मजदूरी कर अपना और स्वजन का पेट पालता था। उसकी मां केसरिक ने बताया की वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। मौत से पत्नी अंजली को दो मासूम बच्चों उमेरा व उमरा की परवरिश की चिंता सता रही है। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    रात भर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते रहे युवा

    मुहर्रम पर्व पर कई गांवों को जाने के लिए रात्रि भर युवा सड़क पर काफी तेज रफ्तार बाइक दौड़ाकर यातायात नियमों को तोड़ते हुए नजर आए। बाइक पर तीन या चार साथियों को बिठाकर कस्बे में लगभग 80 किमी/घंटा से अधिक रफ्तार में बाइक दौड़ते रहे। इस दौरान कुछ स्टंट कर बाइक को सड़क पर दोनों ओर झुकाकर चलाते हुए नजर आए। वहीं कुछ ने बाइक के डबल स्टैंड को पैर से सड़क पर दबाया। जिससे काफी दूर तक चिंगारी निकलती रही। बुलट बाइक में पटाखे वाला साइलेंसर लगवाकर शोर मचाते रहे। जिससे पूरी रात हादसों की संभावना बनी रही।