Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: डंपर और मिनी ट्रक की में टक्कर, चालक व क्लीनर समेत तीन व्यक्तियों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:26 AM (IST)

    उन्नाव-हरदोई मार्ग पर बांगरमऊ क्षेत्र में मिनी ट्रक और डंपर की टक्कर के बाद आग लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दोनों वाहनों के चालक और एक खलासी शामिल हैं। मिनी ट्रक में केमिकल लदा था और डंपर में मौरंग। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों में आग लग गई।

    Hero Image
    आपस मेंडंपर व मिनी ट्रक के टकराने से चालक व क्लीनर समेत तीन जिंदा जले। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर बांगरमऊ क्षेत्र में बुधवार तड़के चार से पांच बजे के बीच मिनी ट्रक व डंपर की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग में दोनों वाहनों के चालक व एक का खलासी जिंदा जल गये। जबकि, एक के खलासी ने कूद कर जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग बुझा शवों को बाहर निकाला। मिनी ट्रक के चालक व खलासी रिश्ते में मामा भांजे हैं। दोनों वाहनों की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है।

    मिनी ट्रक चालक 30 वर्षीय महिपाल निवासी गहरे की मडिया थाना असमौली जनपद संभल अपने भांजे खलासी सोनू पुत्र शंकर सिंह निवासी फतेहपुर उत्तमा जनपद संभल के साथ मिनी ट्रक में केमिकल लादकर मुजफ्फर नगर से कानपुर जा रहा था।

    बुधवार तड़के चार से पांच बजे के बीच बांगरमऊ क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर कस्बा गंजमुरादाबाद के मरी कंपनी मोड़ पर रफ्तार अधिक होने से मिनी ट्रक की सामने से आ रहे मौरंग लदे डंपर से टक्कर हो गई।

    टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। केबिन धू-धूकर जल गए। मिनी ट्रक के खलासी सोनू ने कूदकर जान बचाई जबकि, चालक महिपाल व डंपर का चालक पवन यादव पुत्र बाबादीन निवासी चौरा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात व इसी का क्लीनर सुमित निवासी जालौन जिंदा जल गए।

    पुलिस ने तीनों शवों की पहचान कर उनके स्वजन को जानकारी दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना के बाद मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। इससे सड़क के दोनों ओर एक किमी तक जाम लग गया।

    बुधवार सुबह करीब सात बजे वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। बांगरमऊ कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि घटनास्थल का रेस्क्यू कर वाहनों को मार्ग से हटा कर यातायात शुरू कराया गया है।