Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News : खाद वितरण के दौरान सचिव से मारपीट का आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:26 PM (IST)

    उन्नाव में खाद वितरण के दौरान सचिव से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक अन्य घटना में अर्जुनखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कूकर फटने से रसोइया झुलस गई। शाहपुर तोंदा गांव में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है जिसमें पति और ससुराल वालों पर आरोप है।

    Hero Image
    खाद वितरण के दौरान सचिव से मारपीट में आरोपित गिरफ्तार। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण. उन्नाव । खाद वितरण के दौरान सचिव के साथ मारपीट करने वाले आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

    माढ़ापुर गांव स्थित साधन सहकारी समिति में 26 अगस्त को सचिव आलोक कुमार खाद वितरित कर रहे थे। सचिव के अनुसार सकरौली गांव निवासी मुनेंद्र सिंह अपने भाई के साथ आया और पहले खाद देने का दबाव बनाने लगा।

    मना करने पर विवाद करते हुए आधार कार्ड और खाद वितरण मशीन फेंक दी थी। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मुनेंद्र व उसके भाई की तलाश कर रही थी। एसओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को आरोपित मुनेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूकर फटने से रसोइया झुलसी, बाल-बाल बचे छात्र

    क्षेत्र के अर्जुनखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय की रसोइया उर्मिला गुरुवार को कूकर में दाल पका रही थी। सीटी में दाल का छिलका फंसने से सीटी नही आई। अचानक कुकर फटने से रसोइया उर्मिला गंभीर रूप से झुलस गई। इंचार्ज शिक्षिका अनीता प्रजापति ने सीएचसी मियागंज मे भर्ती कराया।

    डाक्टर ने उर्मिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चर्चा है कि कुकर फटने से पास में खेल रही शिक्षिका की मासूम बेटी भी मामूली रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल से रसोई घर दूर था, जिससे पढ़ रहे बच्चे बाल-बाल बच गए।

    तीन पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

    क्षेत्र के शाहपुर तोंदा गांव निवासी दिव्यांग कोमल गुप्ता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि तीन साल पहले जिला शाहजहांपुर के कसमरा क्षेत्र के आढ़त पुआवा निवासी रवि गुप्ता से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पति दहेज को लेकर मारपीट करता था।

    दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति, सास ,ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

    हिंदूपुर पुलिया के पास विसर्जित होंगी मूर्ति

    थाना परिसर में गुरुवार को पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। बांगरमऊ एसडीएम नवीनचंद्र ने कहा कि इस बार मूर्ति विसर्जन सरैंया घाट पर न होकर हिंदूपुर पुलिया के पास किया जाएगा। जहां सभी व्यवस्थाएं की जा रहीं है। उन्होंने अधिक भीड़ और तेज आवाज में साउंड न बजाने की अपील की।

    कहा कि छोटे बच्चों को गंगा के पानी से दूर रखें। गणेश पूजा व बारावफात को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। बैठक में जुल्फिकार अली, फकरुल हसन, आरिफ खां, रामदास कश्यप, रोहित सिंह सहित बड़ी संख्या में लाेग मौजूद रहे।