PET Exam 2025: मथुरा में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार, उन्नाव में है लेखपाल
उन्नाव में नीतेश यादव नामक एक लेखपाल को मथुरा में दूसरे की जगह पीईटी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। वह सदर तहसील में तैनात है और प्रशिक्षण के लिए लखनऊ में था। अखिलेश कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था लेकिन बायोमीट्रिक हाजिरी के दौरान पकड़ा गया। प्रशासन मथुरा पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। मथुरा में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा नीतेश यादव एक साल पहले ही लेखपाल बना था। वर्तमान में उसकी तैनाती सदर तहसील में है, इन दिनों वह लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहा था। प्रशासन को कार्रवाई के लिए मथुरा की पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है।
अखिलेश कुमार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का फार्म भरा था। उसका मथुरा के रमन लाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में सेंटर था। अखिलेश परीक्षा में भाग लेने के लिए गांव के ही रहने वाले दोस्त नीतेश यादव को साथ लेकर मथुरा गया था।
अखिलेश की जगह नीतेश यादव सेंटर में परीक्षा देने के लिए पहुंच गया। ड्यूटी में तैनात परीक्षकों ने बायोमीट्रिक हाजिरी के दौरान नीतेश को पकड़ लिया। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट के निर्देश पर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वास्तविक अभ्यर्थी अखिलेश बीएड कर चुका है।
वर्तमान में वह पंजाब नेशनल बैंक में बैंक मित्र के पद पर कार्यरत है। एडीएम सुशील कुमार गोंड ने बताया कि नीतेश कुमार को आठ अगस्त 2024 को सदर तहसील में तैनाती दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।