Unnao News: हाईवे पर खराब खड़े ओवरलोड डंपर में घुसा ट्रक, चालक व मालिक की मौत
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर पुलिस व नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) कर्मियों की लापरवाही से ट्रक चालक व मालिक की जान चली गई। मंगलवार रात लगभग 11 बजे टायर फटने से हाईवे पर डिवाइडर के पास खड़े ओवरलोड मौरंग लदे डंपर को छह घंटे तक नहीं हटवाया गया।

संवाद सूत्र, नवाबगंज (उन्नाव) : कानपुर-लखनऊ हाईवे पर पुलिस व नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) कर्मियों की लापरवाही से ट्रक चालक व मालिक की जान चली गई। मंगलवार रात लगभग 11 बजे टायर फटने से हाईवे पर डिवाइडर के पास खड़े ओवरलोड मौरंग लदे डंपर को छह घंटे तक नहीं हटवाया गया।
परिणाम यह निकला कि तड़के पांच बजे मुर्गी दाना लादकर लखनऊ जा रहा ट्रक डंपर में पीछे से घुस गया। लापरवाही यहीं नहीं रुकी, हादसे के आधे घंटे बाद पुलिस व एनएचएआइ कर्मी पहुंचे। जिससे ट्रक चालक व मालिक केबिन में फंसे तड़पते रहे। जब तक उन्हें बुलडोजर व क्रेन की मदद से निकला जाता तब तक दोनों की मौत हो गई।
हाईवे पर 2 घंटे तक लगा रहा जाम
इस दौरान दो घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा पुलिस ने आवागमन शुरू कराया। इस दौरान दो किमी दूर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। पुलिस व एनएचएआइ के जिम्मेदारों ने हादसे से आधा घंटा पहले डंपर का टायर फटने व सूचना मिलते ही त्वरित घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही है।
कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी ट्रक चालक 28 वर्षीय प्रवीण सुबह भूसी लादकर ट्रक मालिक झांसी के लमसा क्षेत्र के बजना मड़ैया निवासी 30 वर्षीय अर्जुन यादव के साथ कानपुर से नादरगंज लखनऊ जा रहा था। झपकी लगने से अजगैन क्षेत्र में तड़के पांच बजे डिवाइडर किनारे खड़े मौरंग लदे ओवरलोड डंपर को वह देख न सका और पीछे से घुस गया।
चालक व ट्रक मालिक केबिन में दब गए। स्थानीय लोगों के अनुसार आधा घंटे बाद एनएचएआइ कर्मियों ने पुलिस की मदद से केबिन में फंसे ट्रक चालक व मालिक को निकालकर सांसें चलती देख जिला अस्पताल भेजा। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। उधर जाम लगने से कई एंबुलेंस व वाहन उल्टी दिशा से निकले। प्रभारी निरीक्षक अजगैन वीके मिश्र ने बताया कि 5:39 बजे हादसे की सूचना मिली, आठ मिनट बाद वह घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
खराब डंपर के आगे एक अन्य डंपर खड़ा था, जिसके चालक ने तड़के डंपर खराब होने की जानकारी दी है। एनएचएआइ के मेंटीनेंस अधिकारी दीपक यादव ने लापरवाही से इन्कार किया है। बताया कि तड़के हुए हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी।
रात भर खड़ा रहा डंपर, नहीं चेते जिम्मेदार
जिस जगह हादसा हुआ वहां से पीआरवी का प्वाइंट 500 मीटर दूर है। हादसे के वक्त पीआरवी अपने प्वाइंट पर नहीं थी। एनएचएआइ के मेंटीनेंस अधिकारी दीपक यादव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के 20 मिनट बाद उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। उस समय पुलिस वहां मौजूद थी। वहीं रेस्क्यू के दौरान भीड़ के बीच पुलिस नजर नहीं आई।
वहीं रेस्क्यू टीम के एक कर्मी ने पुलिस के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचने की बात कही। स्थानीय लोगों के अनुसार डंपर का टायर रात करीब 11 बजे फटा था। जिसे हटाने की कोशिश नहीं की गई। तुंरत डंपर हट जाता तो हादसा न होता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।