Railway News: उन्नाव में छमकनाली पुलिया के पास डाउन ट्रैक पर लगी आग, छह ट्रेनें प्रभावित
उन्नाव में गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास छमकनाली पुलिया के डाउन ट्रैक पर झाड़ियों में आग लगने से रेल यातायात प्रभावित हुआ। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उन्नाव। गंगाघाट रेलवे स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर आगे छमकनाली पुलिया नंबर 108 के पास डाउन ट्रैक के किनारे उगी झाड़ियों में शनिवार को आग लग गई। दमकल कर्मियों ने दोपहर 12 बजे आग पर काबू पाया।
इस दौरान गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर झांसी इंटरसिटी, आगरा इंटरसिटी, प्रयाग इंटरसिटी, झांसी पैसेंजर लगभग 15 से 20 मिनट तक रुकने के बाद रवाना हो सकीं।
वहीं, शताब्दी दो मिनट रुककर रवाना हुई व वंदेभारत रन थ्रू निकाली गई। अग्निशमन अधिकारी शिवराम ने बताया कि आग बुझा दी गई है। जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकने की वजह से आग लगी थी।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।