UP Flood: गंगाघाट में बाढ़ के पानी में डूबा युवक, हुई मौत
उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक मोहम्मद इरफान जाजमऊ का निवासी था और एक फैक्ट्री में काम करता था। दोपहर में घर लौटते समय सोलह बीघा क्षेत्र में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। गंगाघाट के सोलह बीघा क्षेत्र में बाढ़ के भरे पानी में एक युवक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाकर शाम को शव निकलवाया। स्वजन ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया।
जाजमऊ के रतीराम पुरवा निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद इश्तियाक किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। गुरुवार को दोपहर में वह पैदल घर लौट रहा था। सोलह बीघा क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा होने से उसका पैर किसी गड्ढे में चला गया। जिससे वह गहरे पानी में डूब गया।
युवक को पानी में डूबता देख लोगों ने उसके परिवार वालों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों से खोज कराकर शव को शाम को बाहर निकलवाया। गंगाघाट कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।