Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: उन्नाव में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, प्रधानाध्यापक से की थी लूट

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 01:20 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश घायल हो गए। इन बदमाशों पर एक प्रधानाध्यापक से लूटपाट करने का आरोप है। पुलिस ने घेराबंदी की जिसके बाद मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बदमाशों से हथियार और लूटा गया सामान बरामद किया है और आगे की जांच जारी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। आसीवन क्षेत्र में प्रधानाध्यापक से लूट के मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार के दो इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों आरोपितों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
    सफीपुर कस्बा निवासी सुरेंद्र गौड़ आसीवन के कुलहा अटौरा जूनियर विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ अक्टूबर को मियागंज आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर सफीपुर मोड़ पर खड़े हो घर जाने के लिए सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे। दो बाइक पर चार युवक उनके पास पहुंचे और सफीपुर छोड़ने की बात कहकर बैठा लिया। सफीपुर-मियागंज मार्ग पर ताजपुर मोड़ के पास एक बदमाश ने उनकी जेब से रुपये निकाल लिए थे।

    पुलिस ने अगले दिन मुठभेड़ के दौरान बदमाश भंवर सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी नेगपुर थाना फतेहगढ़ फर्रुखाबाद को घायल कर दिया था। जबकि, उसके साथी राजा बाबू पुत्र रामसनेही निवासी कस्बा नवाबगंज सांडी हरदोई व शनी उर्फ बदरिया निवासी गांधीनगर जनपद फर्रुखाबाद भाग निकले थे।

    पुलिस ने दोनों पर 10-10 का इनाम घोषित किया था। सोमवार सुबह पांच बजे वाहन चेकिंग के दौरान आसीवन क्षेत्र के चौधरी खेड़ा पुल पर पुलिस ने एक बाइक को रोकने का प्रयास किया तो तीन युवकों में एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

    पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश राजा बाबू व सनी घायल हो गए। एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।