भोजपुरी के इस फेमस एक्टर ने डेढ़ करोड़ की ठगी की, हत्या की धमकी के भी आरोप; यूपी में FIR के आदेश
भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है जिस पर अदालत ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। विशाल सिंह नामक एक व्यवसायी ने आरोप लगाया कि फिल्म में निवेश करने के बाद उन्हें मुनाफा नहीं दिया गया और जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह समेत चार पर ठगी और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने कैंट पुलिस को दिया है। यह आदेश होटल, टूर एंड ट्रेवल व्यवसायी विशाल सिंह के प्रार्थना पत्र पर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नाटी इमली निवासी विशाल ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात महाराष्ट्र के प्रेमशंकर राय और उसकी पत्नी सीमा राय से हुई। दोनों ने खुद को फिल्म निर्माता और निर्देशक अरविंद चौबे को बताकर विश्वास दिलाया कि भोजपुरी फिल्मों में निवेश करने पर मुनाफा होगा और उत्तर प्रदेश सरकार से सब्सिडी भी मिलेगी। इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात
भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह से भी कराई गई। उस पर फिल्म में निवेश का दबाव बनाया गया। फिल्म निर्माण के लिए व्यवसायी ने अपनी और अपने भाई के फर्म से करीब 32.60 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।
विशाल को फिल्म का निर्माता भी बना दिया गया और 50 प्रतिशत मुनाफे का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ‘बास’ नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। विशाल ने इसमें लगभग 1.25 करोड़ रुपये का निवेश किया।
उसने मुनाफा और अपनी निवेश की गई रकम की मांग की तो चारों आरोपित टालमटोल करने लगे। बाद में उसे पता चला कि फिल्म पहले ही बिक चुकी है और करोड़ों रुपये का लाभ भी हो चुका है, लेकिन उसके हिस्से की रकम नहीं दी गई। विशाल का कहना है कि रुपये मांगने पर पवन सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने पुलिस से गुहार लगाई लेकिन कार्रवाई न होने पर अदालत गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।