Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU भारी बार‍िश के बाद पानी-पानी, अस्‍पताल में घुटनों तक पानी में घुसकर जा रहे मरीज, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:36 PM (IST)

    वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में शनिवार को भारी जलभराव हुआ जिससे मरीजों और तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सिंहद्वार पर जलजमाव के कारण लोगों को पानी में घुसकर अस्पताल में प्रवेश करना पड़ा। ट्रामा सेंटर में पानी भरने से मरीजों को लाने-ले जाने में परेशानी हुई। वाहनों में पानी घुसने से जाम की स्थिति भी बनी जिससे लंका क्षेत्र में भी यातायात प्रभावित रहा।

    Hero Image
    बीएचयू में भारी बार‍िश के बाद सड़क पानी-पानी हो गया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल का एम्‍स कहा जाने वाला बीएचयू अस्‍पताल श‍न‍िवार की सुबह मानो बाढ़ में डूबा नजर आया। बीएचयू में घुटने भर से अध‍िक पानी भरने की वजह से बीमार और तीमार पानी भी जाने को व‍िवश नजर आए। सबसे बुरी स्‍थि‍त‍ि तो स‍िंंहद्वार की नजर आई जहां जाम होने पर लोगों को पानी में घुसकर ही बीएचयू में प्रवेश करने का मौका म‍िल सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं ट्रामा सेंटर तक पानी भरने की वजह से मरीजों की काफी फजीहत हुई। पानी से ही मरीजों को लाया और ले जाया जा रहा है। वाहन में पानी घुसने की वजह से सर्वाध‍िक श‍िकायतें वाहनों के बंद होने की भी रहीं ज‍िसकी वजह से सड़क पर काफी जाम की नौबत भी आ गई। पानी की वजह से लोगो को भारी समस्‍या का सामना करना पड़ा तो लंका क्षेत्र में में जाम की नौबत आ गई। 

    यह भी पढ़ें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपतियों का मऊ में ही सड़क हादसे में हो चुका है निधन

    भारी बार‍िश के बाद लोग बीएचयू में स्ट्रेचर को खींचते और अपनों को हाथों में उठाए लोग भी नजर आए। वहीं दूसरी ओर ट्रामा सेंटर की ओर तो स्थिति और भी खराब नजर आई। भारी पानी के जमने की वजह से सड़क पर लंबा जाम और गाड़ि‍यां बंद होने की स्‍थ‍ित‍ि होने की वजह से जाम का स्‍तर दोपहर तब लगातार बढ़ता रहा। शन‍ि अमावस्‍या का द‍िन होने की वजह से घरों से पूजा करने के ल‍िए लोगों की भीड़ भी न‍िकली तो जाम का झाम बढ़ता ही चला गया। जाम से लोग दोपहर बाद तक क्षेत्र में कराहते नजर आए।   

    यह भी पढ़ें वाराणसी में बरसात कर रही सड़कों की पड़ताल, इस बार महेशपुर की सड़क धंस गई

    वाराणसी में शन‍िवार को बरसात के बाद इतना भीषण जाम होने से लगा क‍ि भगवान न करें कोई एंबुलेंस आए, क्योंकि एंबुलेंस शायद ही इस जाम से निकल पाए। अलबत्‍ता मरीज की जरूर तडप-तडप कर जान निकल जाएगी। दूसरी ओर ज‍िन्‍होंने वाहन पार्क क‍िए थे वह ग‍िरे तो पानी में डूबे हुए भी नजर आए। बाढ़ सी स्‍थ‍िति‍ बीएचयू में बनने की वजह से लोगों को भारी दुश्‍वारी झेलनी पड़ी। वहीं दोपहर में बूंदाबांदी अचानक शुरू हुई तो जाम में फंसे लोग और भी आपाधापी में परेशान नजर आए। 

    यह भी पढ़ें वाराणसी में दस घंटे की बरसात में शहर हुआ पानी-पानी, 162 मिमी तक बरसात से शहर त्रस्‍त, देखें वीड‍ियो...