Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएचयू ट्रामा सेंटर में बाउंसरों ने प‍िता का इलाज कराने गए साफ्टवेयर इंजीनियर को पीटा, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:29 PM (IST)

    वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में बाउंसरों द्वारा मरीज और तीमारदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। साफ्टवेयर इंजीनियर दिलीप मौर्य अपने पिता का इलाज कराने आये थे जहां बाउंसरों ने उनसे दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। दिलीप ने बाउंसरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    साफ्टवेयर इंजीनियर को बीएचयू के बाउंसरों ने पीट द‍िया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में एक बार फिर बाउंसरों द्वारा मरीज और उनके तीमारदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। करेमुआ, भैंसहीं, चंदौली के निवासी और पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर दिलीप मौर्य शनिवार को अपने पिता सियाराम मौर्या का इलाज करवाने के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर की ओपीडी में पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने डाक्टर सौरभ सिंह को दिखाने के लिए पर्चा कटवाया और ओपीडी नंबर 9 में अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। दिलीप ने बताया कि वहां काफी भीड़ थी, जिसके कारण उन्होंने सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बाउंसर के पद पर तैनात अपने बहनोई से फोन पर बात करने का निर्णय लिया। इसी दौरान, वहां मौजूद बाउंसरों ने उनसे बात करने को कहा। इस पर बाउंसर नाराज हो गए और दिलीप को धकेलते हुए गाली-गलौज करने लगे।

    देखें वीड‍ियो 

    जब दिलीप ने इसका विरोध किया, तो चार से पांच बाउंसरों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी और उनकी शर्ट भी फाड़ दी। दिलीप ने बताया कि बाउंसरों ने उन्हें कमरे में बंद करके उनके सीने, पीठ और सिर पर भी मारा, जिससे उन्हें काफी दर्द हो रहा है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में गोदौलिया रोपवे स्टेशन का काम 12 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य, देखें तस्‍वीरें...

    घटना के बाद, प्रॉक्टरकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां दिलीप फफक कर रो पड़े। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से कहा, "मैं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं, मैं भी टैक्स पे करता हूँ। अपने पिता को दिखाने आया था, लेकिन हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।" मारपीट की सूचना मिलने पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची। दिलीप मौर्य ने बाउंसरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    यह घटना अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। बीएचयू ट्रामा सेंटर में मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ इस तरह की हिंसा की घटनाएं चिंता का विषय हैं। अस्पताल में बाउंसरों की तैनाती का उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करना है, लेकिन यदि वे ही मरीजों और तीमारदारों के साथ इस तरह का व्यवहार करेंगे, तो यह गंभीर चिंता का विषय है।

    यह भी पढ़ेंपैनेसिया अस्‍पताल के डाक्टर के यहां मिला अवैध पानी-फूड सप्लीमेंट कारोबार, आयुष्मान फर्जीवाड़े में हो चुका है न‍िलंबन

    दिलीप मौर्य की इस घटना ने न केवल उनके लिए बल्कि अन्य मरीजों के लिए भी एक भयावह अनुभव उत्पन्न किया है। अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों को इस तरह की हिंसा का सामना करना पड़ता है, जो कि एक संवेदनशील मुद्दा है। अस्पताल प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। मरीजों और उनके तीमारदारों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना अस्पताल की प्राथमिकता होनी चाहिए।

    इस घटना ने यह भी स्पष्ट किया है कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। बाउंसरों की भूमिका को पुनः परिभाषित करने की आवश्यकता है ताकि वे मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें, न कि उन्हें डराने-धमकाने का कारण बनें। इस प्रकार की घटनाएं न केवल मरीजों के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय हैं। हमें उम्मीद है कि संबंधित ज‍िम्‍मेदारों को इस मामले को गंभीरता से लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

    यह भी पढ़ेंमुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने काशी में पहली बार क‍िया जनता दर्शन, जनता से सीधा संवाद