वाराणसी में बीएसएनएल का धमाका, मात्र ₹1 में सिम और मुफ्त डेटा, आकर्षक फ्रीडम प्लान लांच
बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी चंदौली भदोही मिर्जापुर सोनभद्र और गाजीपुर के लिए फ्रीडम प्लान लॉन्च किया। एक रुपये में नया सिम मुफ्त रिचार्ज जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी डेटा 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है। यह आफर 31 अगस्त 2025 तक है। बीएसएनएल स्वरोजगार के अवसर भी दे रहा है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस पर इस बार बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 31 अगस्त तक मात्र एक रुपये में सिम दे रहा है। इस बाबत बीएसएनएल की ओर से ग्राहकों को जानकारी जारी की गई है। इस बार वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाजीपुर के ग्राहकों के लिए आकर्षक फ्रीडम प्लान लांच की गई है।
नए सिम पर पहला रिचार्ज मुफ्त रहेगा तो प्रतिदिन दो जीबी डेटा भी ग्राहकों को मिलेगा। इसके अलावा 100 एसएमएस के साथ ही असीमित वायस काल और 30 दिन की वैधता भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : दरकते-टूटते रिश्तों के दौर को आइना दिखाती है यह 'दास्तान', भाभी ने देवर को किडनी देकर बचा ली जान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाजीपुर के ग्राहकों के लिए आकर्षक फ्रीडम प्लान लांच किया है। इस प्लान के तहत मात्र एक रुपये में नया बीएसएनएल सिम या अन्य आपरेटर से नंबर पोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध है। नए सिम पर पहला रिचार्ज मुफ्त है, जिसमें दो जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, असीमित वायस काल और 30 दिन की वैधता शामिल है। यह आफर 31 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगा। यह जानकारी बुधवार को बीएसएनएल विभाग शिवपुरवा में महाप्रबंधक अनिल कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी है।
यह भी पढ़ें : बनारसी बाबू, कुत्ता पाला है तो इंतजाम भी कर लें, सार्वजनिक स्थानों पर शौच कराने से रोज हो रही किचकिच
उन्होंने यह भी बताया कि वाराणसी में अब तक 5000 से अधिक सिम बिक चुके हैं। ग्राहकों की मांग को देखते हुए बीएसएनएल ने कैंप और मोबाइल वैन के जरिए सिम वितरण शुरू किया है। यह योजना डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और स्वदेशी फोर-जी सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भारतनेट परियोजना के तहत वाराणसी के बड़ागांव ब्लाक में ग्राम पंचायतों को फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। बीएसएनएल ने ग्रामीण इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं।
यह भी पढ़ें : बीएचयू के प्रोफेसर पर जानलेवा हमले की असली थ्योरी आई सामने, नौ लोग थे साजिश में शामिल
5900 रुपये में 25 एमबीपीएस स्पीड के साथ 100 जीबी माह और 9900 रुपये में 40 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1200 जीबी माह, दोनों में असीमित कालिंग और मुफ्त कनेक्शन शामिल है। बीएसएनएल स्वरोजगार के अवसर भी दे रहा है। इच्छुक व्यक्ति बीएसएनएल बिजनेस एसोसिएट बनकर सिम बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं (पंजीकरण https://dsaonboard.bsnl.co.in/) या भारतनेट उद्यमी के रूप में ग्रामीण इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर लाभ अर्जित कर सकते हैं (आवेदन: https://fms.bsnl.in/partnerregistration.jsp)। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और डिजिटल सशक्तीकरण को बढ़ावा देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।