Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ में मुख्तार अंसारी के सहयोगी की करोड़ों की जमीन पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 01:19 PM (IST)

    जिलाधिकारी आवास के पीछे अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग कर बेची जा रही करोड़ों की जमीन पर बुलडोजर चलवाया और जमीन को अपने कब्जे में कर लिया। इसे लेकर दिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्लाटिंग कर बेची जा रही करोड़ों की जमीन पर बुलडोजर चलवाया और जमीन को अपने कब्जे में कर लिया।

    मऊ, जागरण संवाददाता। मुख्तार अंसारी गिरोह पर शासन-प्रशासन का शिकंजा पूरी तरह से कसता जा रहा है। प्रशासन मुख्तार से जुड़े लोगों पर चुन-चुन पर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ के नेतृत्व वाली टीम ने जिलाधिकारी आवास के पीछे अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग कर बेची जा रही करोड़ों की जमीन पर बुलडोजर चलवाया और जमीन को अपने कब्जे में कर लिया। इसे लेकर दिनभर शहर में चर्चाओं का बाजार गरम रहा। इसकी वजह से क्षेत्र के लोगों में काफी गहमागहमी बनी रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन की इस कार्रवाई भू-माफियाओं में जहां हड़कंप की स्थिति है वहीं मुख्तार गैंग से संबंध रखने वालों की सामत आ गई है। मुख्तार गैंग के मुख्य सहयोगी गणेश मिश्रा अवैध ढंग से कमाए गए धन से अवैध प्लाटिंग कर क्रय-विक्रय करता था। किसानों से एग्रीमेंट करा कर अवैध प्लाटिंग कर आपराधिक धन को उपयोग में लाता था। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया स्थित गाटा संख्या दो, रकबा 4.5 हेक्टेयर भूमि अर्थात 11 एकड़ से अधिक की भूमि पर बिना नक्शा पास कराए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसकी जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने सक्रिय होकर जांच काराने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। 

    जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन व सीओ सिटी धनंजय मिश्रा एसओ सरायलखंसी सहित मौके पर पहुंचे और अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। नगर पालिका बुलडोजर दिन भर यहां कार्रवाई करता रहा। इससे भू-माफियाओं में हड़कंप की स्थिति रही। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अवैध रूप से अर्जित की गई भू संपत्तियों को कत्तई नहीं बख्शा जाएगा। इस तरह के लोगों पर लगातार प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। इस तरह के जितने भी अवैध कब्जे पाए जाएंगे, उन्हें ध्वस्त करा दिया जाएगा। जितने भी भू-माफिया है, उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।