Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Death In Jaunpur : फसल की रखवाली के लिए बनाए गए बाड़ में करेंट से एक व्‍यक्ति की मौत, रात भर खोजते रहे परिजन

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 01:22 PM (IST)

    Current in Fence In Jaunpur फसल की रखवाली के लिए बनाए गए बाड़ में करेंट से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और परिजनों को हादसे का अंदेशा भी नहीं हो सका। सुबह हादसे की जानकारी होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल करने पहुंची।

    Hero Image
    मीरजापुर में बाड़ के करेंट से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई।

    जौनपुर, जागरण संवाददाता। जिले में फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए बाड़ में करेंट प्रवाहित होने की वजह से पशु तो नहीं बल्कि एक इंसान की जरूर मौत हो गई। जी हां, पूरा मामला खुटहन का है जहां पर एक व्‍यक्ति खेत की ओर गया और बाड़ में प्रवाहित हो रहे करेंट की जद में आने से उसकी मौत हो गई और परिजन रात भर उसे तलाशते रह गए। सुबह हादसे की जानकारी होने के बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर जिले में खुटहन के बुढ़नेपुर गांव में फसलों की सुरक्षा के लिए बनाए गए बाड़ में करेंट की चपेट में आने से रविवार सुबह बसपा नेता मनोज सिंह सोमवंशी के चचेरे भाई 54 वर्षीय विनोद सिंह की मौत हो गई। शनिवार की रात वह शौच के लिए निकले थे। गांव में ही रास्ते के बगल राम दुलार पाल का खेत है, जिसके चारों तरफ बल्ली से बाड़ घेर कर तार लगाया गया है। विद्युत तार प्रवाहित करेंट की चपेट में आ जाने से विनोद सिंह की मौत हो गयी। स्वजन रात भर उनकी खोजबीन करते रहे। उनके मोबाइल फोन पर भी लगातार संपर्क किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा। सुबह खोजते हुए उक्त खेत के पास पहुंचे तो मेड़ पर उनका शव पड़ा हुआ था।

    मृतक के स्वजनो का आरोप है कि इसमें झटका मशीन नहीं, सीधा विद्युत प्रवाहित करेंट का तार जोड़ा गया था, जिसके चलते हादसा हुआ है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बिना मुकदमा दर्ज हुए शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस उग्र लोगों को समझाने का प्रयास करती रही। स्‍थानीय लोगों के अनुसार जिला प्रशासन की लापरवाही से खेतों में करेंट प्रवाहित करते तार जानलेवा साबित हो रहे हैं और आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में विधिक कार्रवाई की बात कही है।