Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में देव दीपावली के लिए काशी के होटल, गेस्ट हाउस व क्रूज की बुकिंग तेज

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    वाराणसी में देव दीपावली का उत्सव 5 नवंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के होटल गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में बुकिंग शुरू हो गई है खासकर गंगा किनारे के होटलों में। नौका विहार के लिए नावें भी बुक हो रही हैं। महाकुंभ के बाद होटल कारोबार सुस्त है लेकिन देव दीपावली से कारोबारियों को उम्मीद है।

    Hero Image
    होटल, गेस्ट हाउस और लाज-धर्मशाला में रूम अभी से बुकिंग शुरू हो गई है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी में देवताओं के धरा पर उतरने का उत्सव देव दीपावली इस साल पांच नवंबर को मनाया जाएगा। हर कोई इस उत्सव में शरीक होना चाहता है। शहर के तमाम होटल, गेस्ट हाउस और लाज-धर्मशाला में रूम अभी से बुकिंग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा किनारे होटल में तो बुकिंग लगभग हो गई है। साथ छोटी-बड़ी नांव व क्रूज, ट्रैवल्स की गाड़ियां की भी बुक हो रही हैं। नौका विहार करने के लिए सैलानियों को नाव पहले ही बुक करानी पड़ रही है, खासकर जो अपने परिवार के साथ इस उत्सव को करीब से देखने पहुंचे हैं। इस बार देव दीपावली पर पानी का भी असर पड़ने की संभावना है, क्‍योंक‍ि कई राउंड में बाढ़ ने दुश्‍वारी दी है। 

    यह भी पढ़ेंकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प, तनाव का माहौल, देखें वीड‍ियो...

    इस साल महाकुंभ के बाद पर तो होटल कारोबार जबरदस्त चला। स्थिति यह हो गई कि होटल के साथ ही सभी, धर्मशाला, पीजी, गेस्ट हाउस सभी भरे हुए थे। यहां तक कि लोगों ने अपने घरों को भी कामर्शियल उपयोग किया था। होटल के साथ ही सभी ट्रैवल्स, आटो, ई-रिक्शा वालों ने भी उतनी कमाई कर ली जितनी साल दो साल में करते थे। हालांकि महाकुंभ की हलचल के बाद होटल, टूरिस्ट कारोबार में मायूसी है। इस साल सावन में भी अपेक्षाकृत श्रद्धालु नहीं आए।

    हालांकि अब देव दीपावली से काफी उम्मीद है। होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि कुछ माह से सुस्त चल रहे इस कारोबार को गति मिलेगी। शहर एवं आसपास में लगभग 30 बड़े होटल है। इसमें एक फाइव होटल भी शामिल हैं। वहीं लगभग दो हजार पीजी व धर्मशाला हैं। बनारस होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोकुल शर्मा बताते हैं कि महाकुंभ के बाद होटल कारोबार सुस्त चल रहा है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में तनवीर अख्‍तर ने युवती से की थी छेड़खानी, अब पर‍िजन गाली-गलौज कर दे रहे हैं धमकी

    अब देव दीपावली से उम्मीद है। उन्होंने बताया कि होटलों की बुकिंग तेज हो गई है। वहीं एहसान खान ने बताया कि देव दीपावली को लेकर गंगा किनारे वाले होटलों की बुकिंग लगभग हो चुकी है। वहीं अलकनंदा क्रूज संचालक विकास मालवीय ने बताया कि देव दीपावली के लिए क्रूज की भी बुकिंग हो चुकी है। इसकी वजह से इस बार देव दीपावली पर आधुनि‍क क्रूज में सफर करने का भी पर्यटकों को मौका म‍िलेगा। 

    यह भी पढ़ेंदैनिक जागरण की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने प्रस्तुत कीं हास्य रचनाएं, बरसाया वीर रस

    comedy show banner
    comedy show banner