Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के कालेज आफ टीचर एजुकेशन में जुटे प्रदेश के प्रवक्ता, नई शिक्षा नीति पर फोकस

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:42 PM (IST)

    वाराणसी में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन द्वारा डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के लिए दो पुस्तकों का विकास किया जा रहा है जो शिक्षण अधिगम के सिद्धान्त और बाल विकास पर आधारित हैं। इसके लिए प्रवक्ताओं का समूह गठित किया गया है। पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई जिसमें विभिन्न जनपदों के प्रवक्ता भाग ले रहे हैं।

    Hero Image
    यह पाठ्यसामग्री एनईपी-2020 और एनसीएफ-2023 के अनुसार विकसित की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कालेज आफ टीचर एजुकेशन वाराणसी की ओर से वर्ष 2025-26 में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के दो अनिवार्य विषय शिक्षण अधिगम के सिद्धान्त तथा बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया पर आधारित पृथक-पृथक दो पाठ्यसामग्री/पुस्तक का विकास किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंरेल पटरी से ब‍िजली के सफल उत्‍पादन के बाद भव‍िष्‍य की योजना तैयार, रेलवे करने जा रहा यह काम, देखें वीड‍ियो...

    इसके लिए शिक्षाशास्त्र विषय के प्रवक्ताओं का एक समूह गठित किया गया है। इस संबंध में यहां एलटी कालेज में पांच दिवसीय प्रथम चक्र की कार्यशाला की शुरूआत मंगलवार को की गई। यह कार्यशाला 23 अगस्त तक चलेगी। कार्यशाला के प्रतिभागी विभिन्न जनपदों की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) वाराणसी, मऊ, देवरिया, अमरोहा, गोरखपुर, बाराबंकी एवं अन्य जनपदों के प्रवक्ता हैं। कार्यशाला का निर्देशन कालेज आफ टीचर एजुकेशन (सीटीई), वाराणसी के प्राचार्य अखिलेश पांडेय द्वारा किया जा रहा हैं।

    यह भी पढ़ें 133 साल बाद नीदरलैंड के परिवार ने बलिया में तलाशे अपने पुरखे, तलाश अभी भी जारी...

    कार्यशाला समन्वयक व सीटीई की रीडर डा. ऋचा जोशी ने बताया गया कि अभी तक डायट तथा निजी संस्थानों के प्रशिक्षुओं हेतु वर्तमान शिक्षा नीति एवं एनसीएफ 2023 के आलोक में विभाग द्वारा निर्धारित सामग्री उपलब्ध नहीं हैं। अतः एनईपी-2020 एवं एनसीएफ-2023 तथा एनसीटीई की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पाठ्यसामग्री का विकास किया जा रहा है। साथ ही पाठ्य सामग्री के तहत विभिन्न गतिविधियों एवं अवधारणा चित्रों को सम्मिलित किया जा रहा है। जिससे पाठ्यवस्तु /सामग्री को सहजता से प्रशिक्षु आत्मसात कर सके।

    यह भी पढ़ें बलिया में रोटी ही खाने की जिद पर अड़े पति को चाकू से गोद डाला, मरणासन्‍न हाल में पहुंचा अस्‍पताल

    प्रशिक्षण प्रभारी डा. मनीष कुमार यादव एवं सहायक प्रशिक्षण प्रभारी निधि ने बताया गया कि विकसित पाठ्यसामग्री का फील्ड ट्रायल करके अंतिम स्वरूप दिया जाएगा। संस्थान के शिक्षक अरुण श्रीवास्तव द्वारा भी पाठ्यसामग्री तैयार करने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। उधर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शरफुद्दीन की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, वाराणसी पर प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी डा. प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों के मांगों के प्रति संवेदन शून्य लग रही है।

    यह भी पढ़ें जौनपुर में मतदाताओं का नाम गलत ढंग से काटने की अख‍िलेश यादव ने की श‍िकायत, डीएम ने द‍िया यह जवाब