Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    काशी में स्वर्ण अन्नपूर्णा मंदिर खुला, पांच दिन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 10:34 AM (IST)

    धनतेरस के अवसर पर काशी में स्वर्ण अन्नपूर्णा माता का मंदिर भक्तों के लिए खुल गया है। इस बार अमावस्या दो दिन होने से भक्तों को पांच दिनों तक दर्शन का अवसर मिलेगा। मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारियाँ की हैं, जिसमें अस्थायी सीढ़ी और बैरिकेडिंग शामिल हैं। मंदिर को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया है। लाखों भक्तों के आने की संभावना है।

    Hero Image

    काशी में धनतेरस पर खुले स्वर्ण अन्नपूर्णेश्वरी के पट।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। धनतेरस के पावन अवसर पर काशी में देवी स्वर्ण अन्नपूर्णेश्वरी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। परंपरा के अनुसार, माता के स्वर्ण स्वरूप के ये दुर्लभ दर्शन वर्ष में केवल चार दिनों के लिए (धनतेरस से अन्नकूट तक) होते हैं। हालांकि, इस बार विशेष योग बन रहा है, जिसके चलते अमावस्या तिथि का दो दिन होना तय है, इसलिए भक्तों को अब लगातार पाँच दिनों तक स्वर्ण अन्नपूर्णा माता के दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस पर अन्नपूर्णा दरबार में उमड़ने वाली भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है। प्रथम तल पर विराजित स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन और उनके अनुग्रह रूपी खजाना को पाने के लिए जहां अस्थायी सीढ़ी शुक्रवार को लगा दी गई, वहीं सड़क पर स्टील की बैरिकेडिंग की गई है।

    C-516-1-VNS1053-554935

    मंदिर फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया है। स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा का दरबार आम भक्तों के लिए धनतेरस से खुल जाएगा। मंदिर में लाखों भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध व्यवस्थित ढंग से मंदिर में प्रवेश कराने के लिए स्टील की बैरिकेडिंग की गई है।

    इसमे दोपहर से ही दूर-दराज के आए भक्तों ने स्थान ले लिया ताकि भोर में मां के मंदिर में गर्भगृह का पट खुलते ही आसानी से दर्शन कर मां का खजाना ग्रहण कर सकें। महंत शंकरपुरी महाराज ने बताया कि मां के दर्शन को आने वाले भक्तों को सुविधाजनक तरीके से दर्शन कराने की योजना बनाई गई है।