Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नवरात्र से भारी GST की छूट, कार और बाइक बाजार में बुक‍िंंग का प‍िछला सभी र‍िकार्ड टूटा, देखें लि‍स्‍ट...

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:24 PM (IST)

    वाराणसी में नवरात्र के दौरान बाजार में बूम आने की संभावना है खासकर ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स और सराफा सेक्टर में। जीएसटी में व्यापक छूट के बाद वाहनों की बुकिंग में तेजी आई है। लगभग ढ़ाई हजार चार पहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। जीएसटी घटने से 1200-1500 सीसी के वाहनों के मूल्य में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी।

    Hero Image
    इस साल 30 प्रतिशत तक बिक्री बढ़ने की संभावना है।

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। एक लंबे ब्रेक के बाद जीएसटी में व्‍यापक छूट के बाद नवरात्र में फिर से बाजार में जबरदस्त बूम आने वाली है। इसके लिए अभी से बाजार सजने लगा है। सबसे अधिक इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल, सराफा समेत अन्य सेक्टर में कारोबार की तैयारी है। कारोबारी व‍िगल वर्षों की अपेक्षा तीस फीसद अध‍िक कारोबार की उम्‍मीद जता रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर बार नवरात्र व दीवाली में सबसे अधिक वाहन, इलेक्ट्रानिक्स आइटम, आभूषणों की ही बिक्री होती है। अभी से खरीदार जीएसटी छूट के बाद बुक‍िंंग करना शुरू कर द‍िए हैं। इस बार र‍िकार्ड कारोबार तीस फीसद तक बढ़ने की उम्‍मीद है, अभी से खरीदारों के आने के रुझान से कारोबारी काफी खुश हैं। इसका दबाव भी ड‍िलीवरी पर नजर आने लगा है।    

    यह भी पढ़ें सांसद जी बीएचयू में गए तो पता चला आइसीयू के आधे बेड खाली, बोले - 'सिफार‍िश करने पर सब भरे म‍िलते हैं'

    लोगों को मन पसंद डिजाइन, फीचर, माडल वाले वाहन मिले इसके लिए अभी से बुकिंग भी शुरू कर दी है। वाराणसी में लगभग ढ़ाई हजार चार पहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। साथ ही अब दोपहिया वाहनों की बुकिंग भी तेज हो गई है। 22 सितंबर से नई जीएसटी दर लागू होने से कई चीजों के मूल्य में गिरावट होगी। 1200-1500 सीसी के चार पहिया व दोपहिया वाहनों पर से 28 प्रतिशत जीएसटी का घटाकर अब 18 प्रतिशत हो जाएगा। इसके कारण वाहनों के रेट 10 प्रतिशत तक घट जाएंगे।

    यह भी पढ़ें आयकर रिटर्न के ल‍िए आज और कल भर ही है मौका, भर लें आयकर रिटर्न, पोर्टल भी कर रहा परेशान

    पिछले 2024 में साल नवरात्र को लेकर हुए वाहनों का कारोबार

    चार पहिया वाहन :

    माह रजिस्ट्रेशन

    अक्टूबर 2420

    नवंबर 1621

    ----------------

    कुल : 4041

    ----------------

    तीन पहिया वाहन :

    माह रजिस्ट्रेशन

    अक्टूबर 418

    नवंबर 559

    ----------------

    कुल : 977

    ----------------

    दोपहिया वाहन :

    माह रजिस्ट्रेशन

    अक्टूबर 13,697

    नवंबर 5,901

    ----------------

    कुल : 19,598

    ----------------

    यह भी पढ़ेंबीएचयू में हमला करवाने के आरोप‍ित प्रोफेसर का री-ज्वानिंग प्रयास, विभाग ने ठुकराया पत्र

    नवरात्र के लिए वाहनों का बेहतर स्टाक कर लिया गया है, ताकि उस समय कमी नहीं हो। जो लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैं उन्हें अपनी मनपसंद गाड़ियां लेने में सहूलियत मिलेगी। जीएसटी दर में कमी होने से कारोबार में और रफ्तार आएगी, जो लोग अभी बुकिंग करा लेंगे उन्हें नई जीएसटी दर पर वाहन भी मिल सकेंगे। वैसे इस साल सबसे अधिक इलेक्ट्रानिक्स वाहन की अधिक मांग है। इस लिए इसका अधिक स्टाक किया गया है।

    • विनम्र अग्रवाल, शहर के प्रमुख आटोमोबाइल कारोबारी। 

    जीएसटी की नई दर को लेकर हुई घोषणा मात्र से ही आटोमोबाइल बाजार में उत्साह भर दिया है। छोटे-बड़े मिलाकर लगभग ढाई हजार चार पहिया वाहनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। नवरात्र, धनतेरस, दीवाली में वाहन खरीदना लोग शुभ मानते हैं। इसलिए इस साल बेहतर कारोबार की संभावना है। इसे ध्यान मं रखते लोग बुकिंग तेज कर दिए हैं। पहले बुकिंग कराने से लोगों को मनपसंद माडल व डिजाइन वाली गाड़ियां मिल जाएगी।

    • राजीव गुप्ता, चार पहिया वाहनों के प्रमुख विक्रेता। 

    पिछले साल नवरात्र अक्टूबर में था। इसलिए अक्टूबर व नवंबर में दोपहिया वाहनों की खूब बिक्री हुई थी। इसमें लगन की भी खरीदारी शामिल हो गई थी। इस साल सितंबर से ही त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। इस लिए सितंबर, अक्टूबर, नवंबर व आधे दिसंबर तक बाजार में बूम रहेगी। साथ ही जीएसटी स्लैब में भी बदलाव की घोषणा की गई है। इन सारे समीकरण को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस साल लगभग 30 प्रतिशत बिक्री बढ़ेगी।

    • यूआर सिंह, दो व तीन पहिया वाहनों के प्रमुख विक्रेता। 

    यह भी पढ़ेंकाशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर 2025 को, तैयार‍ियों ने पकड़ा जोर