Varanasi News: आइआइटी छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई 19 को, तीनों आरोपी जमानत पर रिहा
वाराणसी में आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गवाह के उपस्थित न होने के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख तय की है। अभियोजन पक्ष ने यातायात प्रतिबंध को गवाह की अनुपस्थिति का कारण बताया। इस मामले में पीड़िता सहित चार गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं और आरोपी जमानत पर बाहर हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। गवाह के उपस्थित नहीं होने की वजह से आइआइटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई गुरुवार को नहीं हो सकी। एडीजे फास्ट ट्रैक (प्रथम) कुलदीप सिंह अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तिथि तय की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।