Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में संयुक्त निदेशक अग्निशमन की होगी तैनाती, 10 जिलों के लिए बनेगा 'फर्स्ट रिस्पांडर' स्पेशल रेस्क्यू ग्रुप

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 03:08 PM (IST)

    योगी आदित्यनाथ सरकार काशी को आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए अग्निशमन विभाग का आधुनिकीकरण कर रही है। इसके तहत दैवीय आपदाओं, अग्निकांड और अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष प्रशिक्षित रेस्क्यू ग्रुप का गठन किया जाएगा। वाराणसी जोन में संयुक्त निदेशक अग्निशमन प्रक्षेत्र की नियुक्ति होगी, जो इस ग्रुप के साथ-साथ 10 जनपदों का भी पर्यवेक्षण करेंगे। यह ग्रुप फर्स्ट रिस्पांडर के तौर पर काम करेगा और इसे आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इस प्रस्ताव को यूपी अग्निशमन तथा आपात सेवा नियमावली 2024 के तहत सैद्धांतिक सहमति मिल गई है, जिससे वाराणसी की सुरक्षा में नया आयाम जुड़ेगा।  

    Hero Image

    आपदा से सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठा रही योगी सरकार

    डिजिटल डेस्क, वाराणसी। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी काशी को विकास का मॉडल बनाने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार आपदाओं से जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए और बड़ा कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अग्निशमन विभाग को आधुनिक रूप देने के निर्देश दिए थे। दैवीय आपदाओं, अग्निकांड, रासायनिक, जैविक व ऊंची इमारतों की आपात स्थितियों और अन्य खतरों से निपटने के लिए विशेष इकाइयों का गठन होगा। इसके साथ ही संयुक्त निदेशक अग्निशमन प्रक्षेत्र (वाराणसी जोन) की नियुक्ति होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त निदेशक स्पेशली ट्रेंड रेस्क्यू ग्रुप के साथ साथ प्रक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 10 जनपदों का पर्यवेक्षण भी करेंगे। वाराणसी जोन में किसी भी आपात स्थिति को तुरंत काबू करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित रेस्क्यू ग्रुप तैयार किया जाएगा, जो फर्स्ट रिस्पांडर के तौर पर रेस्क्यू कार्य करेगा। सरकार ने यूपी अग्निशमन तथा आपात सेवा नियमावली 2024 के तहत इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी है, जिससे वाराणसी जोन की सुरक्षा में नया आयाम जुड़ेगा।

    विशेष रेस्क्यू ग्रुप: फर्स्ट रिस्पांडर की मजबूत टीम
    प्रदेश में विकास केवल अवसंरचना तक सीमित नहीं, बल्कि नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के आधुनिक दृष्टिकोण से भी जुड़ा हुआ है। काशी जैसी प्राचीन नगर में, जहाँ धार्मिक आयोजन और पर्यटक गतिविधियाँ पूरे वर्ष चलती हैं, ऐसे में यह रेस्क्यू ग्रुप शहर को आपात स्थितियों में अधिक सुरक्षित और सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि वाराणसी में आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए संयुक्त निदेशक के नियंत्रण में विशेष रेस्क्यू ग्रुप गठित किया जाएगा। रेस्क्यू ग्रुप के सभी सदस्यों को आधुनिक उपकरणों और नवीन तकनीकों के साथ प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वाराणसी सहित पूर्वांचल में किसी भी संकट का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके। यह ग्रुप फर्स्ट रिस्पांडर के तौर पर रेस्क्यू कार्य संभालेगा।

    संयुक्त निदेशक अग्निशमन प्रक्षेत्र- वाराणसी, दस जनपदों की करेंगे निगरानी
    संयुक्त निदेशक अग्निशमन प्रक्षेत्र- वाराणसी, दस जनपदों की निगरानी करेंगे। वे वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र का प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण भी करेंगे। आपदा या आकस्मिक स्थितियों में रेस्क्यू दल तुरंत मौके पर पहुँच कर राहत, बचाव और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

    संयुक्त निदेशक के अधीन होगा संचालन
    अग्निशमन प्रक्षेत्र (वाराणसी जोन) के प्रभारी अधिकारी के रूप में संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी कार्य करेंगे, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समकक्ष पद पर होंगे। उनके अधीन यह स्पेशली ट्रेंड रेस्क्यू ग्रुप कार्य करेगा। अभी तक यहां मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) के नेतृत्व में कार्य हो रहा है।

    स्पेशली ट्रेंड रेस्क्यू ग्रुप के सदस्य का पदनाम और संख्या
    अग्निशमन द्वितीय अधिकारी- 01
    लीडिंग फायरमैन- 02
    फायर सर्विस चालक- 02
    फायरमैन- 16
    कुक-01