Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nag Panchami 2023: नाग पंचमी पर काशी के इस रहस्यमयी नाग कुंड की होती है विशेष पूजा; दूर होते हैं कालसर्प दोष..

    By Riya.PandeyEdited By: Riya.Pandey
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 12:00 PM (IST)

    Nag Panchami 2023 भगवान शिव की नगरी काशी के जैतपुरा नामक स्थान पर एक कुआं है जिसके बारे में लोगों की मान्‍यता है कि इसकी अथाह गहराई पाताल और नागलोक तक जाती है व इस कुएं का वर्णन शास्त्रों में किया गया है। इसे ‘करकोटक नाग तीर्थ’ के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है यहां आज के दिन दर्शन मात्र से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है।...

    Hero Image
    Nag Panchami 2023: काशी का रहस्यमयी नाग कुंड के दर्शन मात्र से दूर हो जाता है कालसर्प दोष

    जागरण ऑनलाइन टीम: Nag Panchami 2023: आज के दिन नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू मान्यता के अनुसार, हर साल शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को शिव के प्रिय सांपों के पूजन का त्योहार नाग पंचमी मनाया जाता है। नाग देवता की कृपा और कालसर्प दोष को समाप्त करने के लिए इस दिन नाग देवता की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन कई लोग उपवास भी रखते हैं। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन उपवास और व्रत कथा का पाठ करने से व्यक्ति को सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। शिव की नगरी में ऐसा ही एक विशेष मंदिर स्थित है, जहां नाग पंचमी के दिन केवल दर्शन मात्र से कालसर्प दोष की समाप्ति हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव की काशी में स्थित है ‘करकोटक नाग तीर्थ’

    भगवान शिव की नगरी काशी जो शाश्वत धर्मनगरी है, वह अलग-अलग धार्मिक रहस्यों से भरी हुई है। बनारस के जैतपुरा नामक स्थान पर एक कुआं है, जिसके बारे में लोगों की मान्‍यता है कि इसकी अथाह गहराई पाताल और नागलोक तक जाती है व इस कुएं का वर्णन शास्त्रों में किया गया है। इसे ‘करकोटक नाग तीर्थ’ के नाम से जाना जाता है। इस नाग कुंड को नाग लोक का दरवाजा बताया जाता है।

    नाग कुंड के अंदर स्थापित है प्राचीन शिवलिंग

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव नगरी काशी में नाग कुंड के अंदर ही एक कुआं है, जहां एक प्राचीन शिवलिंग भी स्थापित है। इस शिवलिंग को ‘नागेश’ के नाम से जाना जाता है। यह शिवलिंग साल भर पानी में डूबा रहता है और नाग पंचमी के पहले कुंड का पानी निकाल कर शिवलिंग का श्रृंगार किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो यहां पर आज भी नाग निवास करते हैं।

    देश का सबसे प्रमुख कुंड है जैतपुरा का नाग कुंड

    बनारस में स्थित इस नाग कुंड का विशेष स्थान है। जिस नगरी में स्वयं महादेव विराजमान हैं, वहां का नाग कुंड अनोखा फल देने वाला माना जाता है। कालसर्प योग से मुक्ति के लिए देश में तीन ऐसे कुंड हैं, जहां पर दर्शन करने से कालसर्प योग से मुक्ति मिलती है। तीनों कुंड में जैतपुरा का कुंड ही मुख्य नाग कुंड है। नाग पंचमी के पहले कुंड का जल निकाल कर सफाई की जाती है फिर शिवलिंग की पूजा की जाती है। इसके बाद नाग कुंड को फिर से पानी से भरा जाता है। एक ओर जहां नाग कुंड के दर्शन मात्र से ही कालसर्प योग से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही साथ जीवन में आने वाली सारी बाधाएं खत्म हो जाती है।

    कितना पुराना है नाग कुंड का इतिहास?

    सर्प दंश के भय से मुक्ति दिलाने वाले व कुंडली से कालसर्प दोष को दूर करने वाले इस कुंड की स्थापना काशी के इस तीर्थ पर शेष अवतार नागवंश के महर्षि पतंजलि ने तीन हजार वर्ष पहले कराई थी और इसी स्थान पर महर्षि पतंजलि ने पतंजलि सूत्र तथा व्याकरणाचार्य पाणिनी ने महाभाष्य की रचना की थी।

    क्यों की जाती है नाग की पूजा?

    धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव के गले का हार नाग वासुकी हैं। वहीं जगत के पालनहार भगवान विष्णु भी नाग की शय्या पर शयन करते हैं। इसके अलावा विष्णु की शय्या बनें शेषनाग पृथ्वी का भार भी संभालते हैं। मान्यता है कि नाग भले ही विष से भरे हों लेकिन वह लोक कल्याण का कार्य अनंत काल से करते आ रहे है। इन्हीं नाग देव को मनाने के लिए नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है, जिससे नाग का भय न हो और साथ ही हमारी कुंडली में अगर कालसर्प दोष हो तो वह उसे समाप्त करें।

    नाग पंचमी का पर्व आज?

    हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल नाग पंचमी सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है, जो इस बार 21 अगस्त, दिन सोमवार यानी आज मनाई जा रही है। इस बार नाग पंचमी पर्व 21 अगस्त की रात्रि 12:21 बजे शुरू होगी और 22 अगस्त, मंगलवार को रात्रि 02:00 बजे पर समाप्त होगी। हिंदू धर्म के अनुसार, यह त्योहार सूर्योदय की तिथि में मनाए जाते हैं।

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    शिव की काशी में स्थित है ‘करकोटक नाग तीर्थ’

    नागवंश के महर्षि पतंजलि ने तीन हजार वर्ष पहले कराई थी नाग कुंड की स्थापना

    नाग भले ही विष से भरे हों लेकिन वह लोक कल्याण का कार्य अनंत काल से करते आ रहे है। इन्हीं नाग देव को मनाने के लिए नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है।