काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन कराने के नाम पर ठगी, तीन पर दर्ज हुई FIR
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध रूप से पैसे वसूलने के आरोप में एक होमगार्ड सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उपजिलाधिकारी शंभू शरण ने चौक थाने में तहरीर देकर बताया कि 12 नवंबर को आए कुछ भक्तों को भ्रमित कर उनसे धन वसूला गया, जिसकी शिकायत मंदिर कार्यालय को मिली थी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को सुगम दर्शन के नाम पर ठगने के आरोप में होमगार्ड समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के उपजिलाधिकारी शंभू शरण ने चौक थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया कि बीते 12 नवंबर को कुछ श्रद्धालु धाम में दर्शन के लिए आए थे। उन्हें भ्रमित करके अवैध धनराशि वसूले जाने की शिकायत मंदिर कार्यालय में मिली।
इसमें होमगार्ड अमित सिंह, अन्नपूर्णा मंदिर का पूर्व कर्मचारी विनोद सिंह व राज श्रीवास्तव शामिल हैं। कमिश्नर ने इस संबंध में जांच करने के साथ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।