Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छुट्टियों के बाद महानगरों की ट्रेनों में लंबी वेटिंग, लौटने की राह मुश्किल

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Wed, 29 Oct 2025 01:11 PM (IST)

    त्योहारों की छुट्टियों के बाद महानगरों को लौटने वाले यात्रियों को ट्रेनों में लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल है। तत्काल टिकट भी उपलब्ध नहीं हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की मांग की जा रही है।

    Hero Image

    अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक महानगर की ट्रेनों में वेटिंग की लंबी फेहरिस्त है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। दीपावली और छठ पूजा पर्व की छुट्टियां घर पर बिताने के बाद अब प्रवासी कामगारों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक महानगर की ट्रेनों में वेटिंग की लंबी फेहरिस्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी से चलने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा दबाव नई दिल्ली रूट पर देखने को मिल रहा है। शिवगंगा एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी की सीटें फुल हो चुकी हैं। कुछ ऐसा ही हाल वंदे भारत एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में देखा जा सकता है।

    इधर, मुंबई रूट की ट्रेनों में भी वापस लौटने वालों की भीड़ का असर दिखने लगा है। हालांकि, नवंबर अंत से प्रारंभ वैवाहिक लग्न के चलते स्थिति थोड़ी सामान्य बनी हुई है, लेकिन इस महीने के अंतिम सप्ताह से मुंबई जाना आसान नहीं होगा।

     

    शिवगंगा एक्सप्रेस : 29 अक्टूबर को स्लीपर रिग्रेट, एसी तृतीय 73, एसी सेकेंड 31 वेटिंग l 30 अक्टूबर को स्लीपर रिग्रेट, एसी तृतीय 71 , एसी सेकेंड 35 वेटिंग l 31 अक्टूबर को स्लीपर रिग्रेट,एसी तृतीय 73, एसी सेकेंड 27 वेटिंग वंदे भारत एक्सप्रेस : l 29 अक्टूबर को सीसी 93, ईसी 29 वेटिंग l 30 अक्टूबर को सीसी 78, ईसी 03 वेटिंग l 31 को सीसी 66, ईसी 21 वेटिंग

     

    प्रमुख ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची

    बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस : 29 अक्टूबर को स्लीपर 110, एसी तृतीय 82, एसी सेकेंड 35 वेटिंग l 30 अक्टूबर को स्लीपर 111, तृतीय एसी 54, सेकेंड एसी 29 वेटिंग l 31 अक्टूबर को स्लीपर 91, तृतीय एसी 68, सेकेंड एसी 26 वेटिंग महानगरी एक्सप्रेस: l 29 अक्टूबर को स्लीपर 68, तृतीय एसी 28, सेकेंड एसी 08 वेटिंग l 30 अक्टूबर को स्लीपर 76, तृतीय एसी 44, सेकेंड एसी 14 वेटिंग l 31 अक्टूबर को स्लीपर 83, तृतीय एसी 54, सेकेंड एसी 29 वेटिंग बनारस-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : l 29 अक्टूबर को स्लीपर 53, तृतीय एसी 31, सेकेंड एसी 13 वेटिंग l 30 अक्टूबर को स्लीपर 68, तृतीय एसी 28, सेकेंड एसी 13 वेटिंग l 31 अक्टूबर को स्लीपर 60, तृतीय एसी 41, सेकेंड एसी 19 वेटिंग कामायनी एक्सप्रेस : l 29 अक्टूबर को स्लीपर 110, तृतीय एसी 34, सेकेंड एसी 17 वेटिंग l 30 अक्टूबर को स्लीपर 103, तृतीय एसी 39, सेकंड एसी रिग्रेड l 31 अक्टूबर को स्लीपर 96, तृतीय एसी 41, सेकेंड एसी रिग्रेट।